गोलमुरी पुलिस लाइन में महिला कांस्टेबल ने चौथी तला से लगाई छलांग, मौत…

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर : गोलमुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गोलमुरी पुलिस लाइन में एक महिला कांस्टेबल ललिता देवी ने चौथे मंजिल से छलांग लगा दी. आनन फानन में उसे इलाज के लिए टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना अहले सुबह 5 बजकर 30 मिनट की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि महिला अपने परिवार के साथ पुलिस लाइन में फ्लैट में रहती थी. जानकारी के मुताबिक महिला कांस्टेबल जमशेदपुर में पदस्थापित थी और पूरे परिवार के साथ गोलमुरी पुलिस लाइन में रहती थी.

आज अहले सुबह लगभग 5:30 बजे वह छत पर गई और वहीं से छलांग लगा दी घटना की खबर मिलते ही मौके पर सीसीआर डीएसपी अनिमेष गुप्ता दलबल के साथ पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि घायल महिला कांस्टेबल को आनन फानन में इलाज के लिए टीएमएच लाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

फिलहाल पुलिस घर को सील कर दी है और मामले की जांच में जुट गई है. मामले में पति और बच्चे से भी पूछताछ की जा रही है. वैसे मामला संदिग्ध है और जाँच के बाद ही पूरा साफ होगा घटना कैसे हुई. प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक विवाद का भी हो सकता है.

Advertisements
Advertisements
See also  सिदगोड़ा में बड़ी लूट: रिटायर्ड टीचर और किरायेदार को बंधक बनाकर 10 लाख की संपत्ति ले उड़े बदमाश

Thanks for your Feedback!

You may have missed