बेखौफ अपराधियों ने एक को मारी गोली ,स्थिति गंभीर

Advertisements

कोचस /रोहतास (संवाददाता ):– प्रशासन सुस्त अपराधी चुस्त! कोचस थाना क्षेत्र मैं बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है आखिरकार इसका जिम्मेदार कौन! फिर से राज्य में बढ़ते अपराध चरम सीमा पर है! सुशासन बाबू के सरकार में दिन पर दिन अपराधिक घटनाएं हो रही है! सुशासन बाबू के राज में दिन में ही घूमना मुश्किल हो गया है! हमारे राज्य के जनता बिल्कुल सुरक्षित नहीं है! लगातार हो रही घटनाओं से कोचस थाना क्षेत्र में दहशत का माहौल फैल गया है लोगो को अपने घर से निकलने में सोचना पड़ रहा है! हाल ही में कुछ दिन पहले विधायक के पोते संजीव मिश्रा को दिनदहाड़े अपराधियों ने गोली मार दी थी जिससे लोगों में खौफ का माहौल पैदा हो गया है! अभी तक लोगों ने इस कांड से उभरेे नहीं की एक बर्तन, जेवरात बेचने वाले व्यवसाई को बोलेरो सवार अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए!ओपी प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि परसथुआ ओपी अंतर्गत कथराई के समीप बोलेरो सवार अज्ञात अपराधी ने एक अधेड़ स्वर्ण व्यवसाई को गोली मार दी! जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए! घायल व्यवसाई को आनन-फानन में कोचस केपीएससी लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद सासाराम सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है! घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि घायल व्यवसाई करगहर थाना क्षेत्र के धनेज गांव के रामाकांत सेठ उम्र 55 वर्ष बताए जा रहे है!जो सोना चांदी तथा बर्तन का व्यवसाय करते है! वह गांव में फेरी कर बर्तन एवं आभूषण बेचने गए थे तभी घात लगाएं बैठे अपराधियों ने छिनौती के दौरान गोली मार दी! ओपी प्रभारी ने बताया कि घटना के बारे में पुलिस जांच पड़ताल करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है!

Advertisements

You may have missed