रोहतास जिले में पदस्थापित डीपीआरओ प्रवीण चंदन के स्थानांतरण होने के बाद विदाई समारोह का आयोजन

0
Advertisements

रोहतास : रोहतास जिले में पदस्थापित डीपीआरओ प्रवीण चंदन के स्थानांतरण होने के बाद मंगलवार देर शाम विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान पदाधिकारियों एवं समाहरणालय के विभिन्न विभागों के कर्मियों ने उन्हें फूल माला पहनाकर व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। कर्मियों ने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान प्रवीन चंदन का व्यवहार सभी के साथ मृदुभाषी रहा। अपने सहयोगियों के साथ हमेशा मित्रवत व्यवहार रखा। जिले में अपने कार्यकाल के दौरान प्रवीण चंदन डीएम के ओएसडी समेत प्रभारी डीटीओ, आर्म्स, आपूर्ति व गोपनीय शाखा के प्रभारी रहे। उनके स्थानांतरण के बाद सूचना जन संपर्क का प्रभार उप निर्वाचन पदाधिकारी पुष्कर कुमार को दिया गया है। वहीं, ओएसडी व आपूर्ति के प्रभार में सासाराम डीसीएलआर मनीष कुमार रहेंगे।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed