चर्चित कथाकार पंकज मित्र को आनंद सागर सम्मान से लखनऊ में किया गया सम्मानित

Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-आकाशवाणी जमशेदपुर में कार्यरत व जाने-माने कथाकार पंकज मित्र को लखनऊ में आनंद सागर कथाक्रम सम्मान से नवाजा गया। ये कार्यकर्म रविवार को कैफ़ी आजमी सभागार में आयोजित हुआ, जिसमे वरिष्ठ कवि नरेश सक्सेना, कथाकार रणेंद्र एवं पंकज मित्र को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में पंकज मित्र ने कहा कि लिखना व्यक्तिगत के साथ समाजिक कर्म भी है। साहित्य लेखन का मकसद मनुष्य लो गिरने से बचाए रखना है। कथाओ के माध्यम से जीवन मूल्य एक से दूसरी पीढ़ी में स्थान्तरित रखना है । वर्तमान में यथार्थ का सही रूप पहचानना कठिन हो रहा। धर्म,राजनीती और बाज़ार का मिश्रण लोगो को पसंद आ रहा है।

Advertisements

ज्ञात हो कि 13 जनवरी 1965 को रांची मे जन्मे पंकज मित्र हिन्दी कथा परिदृश्य पर नब्बे के दशक में सामने आए कथाकारों में अन्यतम है । उनकी कहानियों में गाँव व कस्बे का यथार्थ अपनी धड़कनों और हलचलों के साथ प्रकट होता है । साथ ही उनमें समकालीन भारतीय समाज की विसंगतियों और बाजारवाद से मुठभेड़ भी है । उनकी देशज भाषा में बोलियों की मिठास है । अब तक उनके चार कहानी संग्रह प्रकाशित और चर्चित हो चुके है । वह रंगकर्म से भी जुड़े है और रांची ईप्टा के अध्यक्ष भी है।पंकज मित्र को इंडिया टुडे , भारतीय भाषा परिषद , कोलकाता , वनमाली जैसे सम्मानों से भी समादृत किया जा चुका है ।

See also  आदित्यपुर : केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग के गठन की घोषणा की, 65 लाख कर्मचारियों को मिलेगा लाभ : गांगुली

You may have missed