चर्चित आईएएस अफसर अभिषेक सिंह ने नौकरी से दिया इस्तीफा, अब इस फील्ड में ले हैं एंट्री
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के चर्चित आईएएस अफसर अभिषेक सिंह ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। बांदा की डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के पति अभिषेक सिंह इस साल फरवरी से ही सस्पेंड चल रहे थे। उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया, इसका स्पष्ट कारण तो सामने नहीं आया है पर माना जा रहा है कि फिल्मों में काम करने के शौक के चलते उन्होंने यह कदम उठाया है। अभिषेक सिंह वेबसीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ समेत कुछ फिल्मों में काम कर चुके हैं। 2011 बैच के अफसर अभिषेक सिंह बगैर छुट्टी लंबे समय से ड्यूटी से गायब चल रहे थे। इसके बाद यूपी सरकार ने उन्हें सस्पेंड कर दिया था।
फिल्मों में किया काम
अभिषेक सिंह उत्तर प्रदेश के जौनपुर के रहने वाले हैं. उन्होंने कई फिल्मों में और गानों में अभिनय किया है. कुछ दिन पहले उन्होंने जौनपुर में गणेशोत्सव का भव्य आयोजन किया था जिसमें मुंबई से भी कुछ फिल्मी सितारे शामिल हुए थे. इस कार्यक्रम को 2024 के लोकसभा चुनाव लड़ने की उनकी तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है.