Advertisements

कोचस /रोहतास (संवाददाता ):- परिवार नियोजन पखवाड़े का पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार के द्वारा फीता काट शुभारंभ किया गया। यह अभियान 10 जुलाई से लेकर 26 जुलाई तक परिवार नियोजन कार्यक्रम चलाया जाएगा। वही डॉ कुमार ने कहां की शनिवार के दिन 10 महिलाओ का बंध्याकरण भी किया जाएगा। यह अभियान भारत सरकार तथा बिहार सरकार के संदर्भ में चलाया जा रहा है। यह आयोजन बढ़ते जनसंख्या पर नियंत्रण पाने के लिए चलाया जा रहा है। पीएचसी प्रभारी ने कहा कि यहां दो तरह की विधि अपनाई जाती है एक स्थाई और एक अस्थाई विधि है। स्थाई रूप में महिला का बंध्याकरण और पुरुषों का नसबंदी कराते है। अस्थाई रूप में हम लोग बच्चों का अंतराल रखने के लिए सेफ्टी का उपयोग तथा कॉपर टी, छाया गोली, माला इन, दवाई देते हैं। सुविधा पीएचसी से लेकर स्वास्थ्य विभाग तक सुविधाएं उपलब्ध है। क्या सरकार के द्वारा चलाई गई एक लाभकारी योजना। उन्होंने वहां पर मौजूद लोगों से अपील की है कि आप सभी आएं और योजना का भरपूर लाभ लें। इस शुभारंभ पर उपस्थित बीएचएम रहमान, बीसीएम अजय कुमार गौतम, एनम अनिता कुमारी के साथ अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

Advertisements

You may have missed