ब्रह्म वेला में भगवान श्री जगन्नाथ महाप्रभु का नेत्र उत्सव मनाया गया

0
Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-नागा मंदिर बेल्डीह प्रांगण में आज ब्रह्म वेला में भगवान श्री जगन्नाथ महाप्रभु का नेत्र उत्सव मनाया गया ।सर्वप्रथम गुलाब जल से नेत्र को पोछा गया उसके बाद पूरी से लाई गई नूतन वस्त्र धारण करता गया। इत्र और तुलसी पत्ता अर्पण कर मयूर पंख से भगवान श्री जगन्नाथ महाप्रभु ,बलराम एवम् सुभद्रा महारानी के आखो मे काजल लगाया गया। उसके उपरांत मंगल आरती की गई और विश्व शांति के लिए प्राथना कि गई ।आज का अनुष्ठान मंदिर के ट्रस्टी शशि तिवारी द्वारा स्वयं संपन्न किया गया।1जुलाई,शुक्रवार आषाढ दुज को श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा निकाली जाएगी । परंपरागत रूप से रथ को मंदिर के हाता जो चारो ओर से है उसी स्थल में 5 बार परिक्रमा कर विग्रहों को समीप के तुलसी मंदिर (मौसी बड़ी) ले जाया जाएगा।यात्रा 3 बजे दिन से प्रारंभ होगी।वापसी यात्रा शनिवार, 9/7/2022 को होगी।श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि इस यात्रा के अवसर पर mask जरूर लगाए तथा covid guidelines ka अनुपालन अवश्य करे।

Advertisements
Advertisements
See also  5 जुलाई को तुलसी भवन में संयुक्त साहित्य सम्मेलन का आयोजन होगा...

Thanks for your Feedback!

You may have missed