कार्यपालक पदाधिकारी श्री दीपक सहाय ने पेयजल आपूर्ति के कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग के सहायक एवं कनीय अभियंता, विद्युत विभाग के अधिकारी एवं संवेदको के साथ संयुक्त रुप से ओल्ड पुरुलिया रोड का निरीक्षण किया

Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-ओल्ड पुरुलिया रोड में सड़क निर्माण कार्य निर्माणाधीन होने के कारण में पाइप लाइन, नाली,रोड पर बिछे कचरा, तार आदि से होने वाले समस्या का समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया गया।कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि ओल्ड पुरुलिया रोड में रोड का रीकंस्ट्रक्शन कार्य प्रगति पर है जिस कारण इससे होने वाले तमाम समस्याओं का निराकरण किया जाए। कार्यपालक पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता के साथ ओल्ड पुरुलिया रोड में कुछ चिन्हित जगहों का निरीक्षण किया जहां होने वाले समस्या का निराकरण करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान पदाधिकारी ने बताया पाइप लाइन फटने और लीकेज से होने वाली समस्या को ध्यान में रखते हुए कार्य करवाया जाए, इस अवसर पर पेयजल आपूर्ति के कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण के सहायक अभियंता कार्यालय मानगो नगर निगम के नगर प्रबंधक राहुल कुमार जितेंद्र कुमार सहायक अभियंता संतोष कुमार आदि उपस्थित थे।

Advertisements
See also  कुड़मि छात्र संगठन ने राज्यपाल से की टुसू को राजकीय पर्व घोषित करने की मांग

You may have missed