कार्यपालक पदाधिकारी श्री दीपक सहाय ने साफ-सफाई कार्यों का किया निरीक्षण एवं दिए आवश्यक दिशा निर्देश मानगो नगर निगम के कई क्षेत्रों का दौरा कर सफाई कार्यो का लिया जायजा
नगर निगम क्षेत्रों में साफ सफाई ,डोर टू डोर ,नाली सफाई, साफ-सफाई आदि कार्यों को रूटीन वर्क में पूरा करने का निर्देश
जमशेदपुर (संवाददाता ):-कार्यपालक पदाधिकारी श्री दीपक सहाय ने मानगो नगर निगम के ईदगाह मैदान ,वर्कर्स कॉलेज , ओल्ड पुरुलिया रोड आदि क्षेत्रों में साफ सफाई कार्यों का निरीक्षण किया गया एवं साफ सफाई के कार्य के साथ-साथ कचरा उठाव करते हुए ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने का निर्देश दिया गया। वर्कर्स कॉलेज के बाहर पड़े कचरे को देखकर कार्यपालक पदाधिकारी ने फौरन कचरा उठाने का निर्देश दिया एवं आसपास के लोगों को कचरा नहीं फेंकने का अपील किया गया उनके द्वारा बताया गया कि खुले में कचरा फेंकते पाए जाने पर कारवाई किया जाएगा। वर्कर्स कॉलेज के आसपास के क्षेत्रों को साफ सफाई रखने का निर्देश दिया गया एवं प्रतिदिन डोर टू डोर कचरा उठाने का निर्देश दिया गया। ईद पर्व को लेकर ईदगाह मैदान एवं आजाद नगर क्षेत्र का साफ सफाई कार्यों का मुआयना किया गया एवं तथा पर्व को देखते हुए मस्जिद एवं आसपास के क्षेत्रों में साफ सफाई रखने का निर्देश दिया गया।कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा साफ सफाई करने वाले सफाई कर्मियों/ श्रमिकों की उपस्थिति प्रतिदिन दर्ज कराई जाए और अनुपस्थित रहने वाले सफाई कर्मियों की हाजिरी काटने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक पदाधिकारी ने साफ सफाई को प्राथमिकता से प्रतिदिन पूर्ण कराने संबंधी सख्त निर्देश सभी सवेंदेको को दिया है।
मौके पर उपस्थित नगर प्रबंधक जितेंद्र कुमार सफाई पर्यवेक्षक कुमार अंशुमन, राजेश कुमार को प्रतिदिन साफ सफाई कार्यो का देखरेख करने का निर्देश दिया गया।