श्रीकृष्ण पब्लिक स्कूल बिष्टुपुर के छात्र-छात्राओं का शानदार प्रदर्शन
जमशेदपुर।श्रीकृष्ण पब्लिक स्कूल के प्रधान सचिव डॉ. हरिबल्लभ सिंह आरसी ने बताया कि सोमवार को आईसीएसई बोर्ड, नई दिल्ली द्वारा दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षा-2024 का परीक्षाफल जारी किया गया।इसमें श्रीकृष्ण पब्लिक स्कूल बिष्टुपुर के छात्र-छात्राओं के परिणाम अधिकांश विषयों में 90% प्रतिशत से अधिक हुआ है। हरिबल्लभ सिंह ‘आरसी’, प्रधानाचार्या पूर्णिमा त्रिपाठी एवं उप-प्राचार्या रंजना कुमारी ने परीक्षा फल को अत्यंत संतोषजनक बताया. विद्यालय के प्रधानसचिव आरसी ने बताया कि बोर्ड के परीक्षा में जो परीक्षा परिणाम आए हैं वे काफी संतोषप्रद एवं प्रशंसनीय है।स्कूल से आईसीएसई में कुल 298 विद्यार्थी शामिल हुए थे, इनमें से कुल 290 उत्तीर्ण हुए। परीक्षा में 90% से अधिक अंक 37 विद्यार्थियों को मिले। इनमें प्रतीक कुमार को 97.8%, अभिलाष कुमार सिंह 96.6%, प्रिंस कुमार सिंह 96.4%, रोमित घोष 96.4%, प्रियांशु भोवाल96.2%, रितिका भारती 95.4%। धीरज काबरा 95.4% अंक प्राप्त हुए। इसी तरह आईएससी में 93 में से 91 छात्र उत्तीर्ण हुए। 90% से अधिक अंक 12 विद्यार्थियों को मिले। इसमें प्योर साइंस स्ट्रीम में हर्ष कुमार को 96%, अभिषेक कुमार 95.5%, आयुष कुमार मिश्रा 93.25%, अभिषेक कुमार गुप्ता92.75%, हरमन सिंह को 92.25% अंक मिले। जबकि कॉमर्स स्ट्रीम में रंजना सिंह को 85.75%, निकिता कुमारी व अन्नपूर्णा को 85%, प्रियांशु गुप्ता को 84.25%, प्रिया अग्रवाल 77.75% अंक प्राप्त हुए।