पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम ने बड़े ही धूमधाम से मनाया नौसेना दिवस
जमशेदपुर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तीनों सेना से सेवानिवृत सैनिकों ने सपरिवार भुइयांडीह सामुदायिक भवन में नौ सेना दिवस बड़ा ही धूमधाम के साथ मनाया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सोनारी आर्मी यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर के प्रतिनिधि के तौर पर लेफ्टिनेंट आदिती यादव एवं वीर जवानों के साथ-साथ ब्रिगेडियर रणविजय सिंह कर्नल राजन अय्यर (अवकाश प्राप्त) हिमांशु सेठ अतिथि के रूप में शामिल थे। नौ सैनिकों को उनकी पत्नीयों समेत अतिथियों ने सम्मानित किया एवं नौसेना दिवस का केक बृजकिशोर सिंह, सचिव दिनेश सिंह, सुशील कुमार सिंह, राजीव रंजन, मनोज ठाकुर, हरेन्दू शर्मा, अमित कुमार, अनुज सिंह, मिथिलेश सिंह, ओमेंद्र मुनार, रणजीत दिलीप सिंह, कमलबश ठाकुर, अनुभव सिंह ने अतिथियों के साथ मिलकर काटा। सैनिक परिवार के बच्चों ने नित्य गीत का प्रस्तुति किया, जबकि मुख्य अतिथि ने इतने सारे परिवार को इकट्ठे एक मंच पर देखकर बहुत प्रसन्न हुए एवं कहा की आगे भी सैनिक एकता बनी रहनी चाहिए। आप सब संगठित होकर समाज के विभिन्न क्षेत्र में सहयोग करते रहे इससे समाज में सैनिकों का सम्मान बढ़ेगा। कमोडोर की बेटी लेफ्टिनेंट आदिती यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि सेवानिवृति के बाद भी आप सब सैनिक इतने सक्रिय हैं यह देखकर बहुत खुशी हो रही है। प्रायः सेवानिवृति के लोग सिविल समाज आकर सुस्त पड़ जाते हैं। कार्यक्रम के संयोजक मनोज ठाकुर एवं अनुज सिंह ने बड़े सुब्यवस्थित ढंग से सभी चीजों का तैयारी किया था, जबकि ऐसे सैनिक जो शहर से बाहर थे,मगर उनका भी कार्यक्रम को सफल बनाने में बहुमूल्य सहयोग प्राप्त हुआ। आर्मी से आए हुए ऑफिसर एवं जवानों ने कार्यक्रम का खुले दिल से प्रशंसा किया। वरिष्ठ सैनिक साथियों में रमेश सिंह चंद्रमा सिंह बलजीत सिंह नवल किशोर ब्रजकिशोर पांडे उपेंद्र प्रसाद सिंह अजय सिंह रमाशंकर कामबाबू अमृतेश सतनाम सिंह विवेक सिंह अभय सिंह हंसराज सिंह के साथ-साथ सैकड़ो पूर्व सैनिक सपरिवार शामिल हुए। सभी उपस्थित सैनिकों ने भारतीय सेना की मजबूती के लिए शुभकामना दिए।