शीतला मंदिर मे अतिक्रमण , मंदिर के दीवार को तोड़कर बनाई जा रही दुकान

Advertisements

जमशेदपुर :- जमशेदपुर में प्रशासन के चौकन्ना रहने के बावजूद भी लोग अतिक्रमण करने से बाज नहीं आ रहे है । बता दें कि अतिक्रमण सड़क के किनारे तो जरूर सुनने मिलता है । लेकिन जमशेदपुर के साकची स्थित शीतला मंदिर भी अतिक्रमण से बचा नहीं है । प्राप्त जानकारी के अनुसार मंदिर के लोग ही वर्चस्व दिखाते हुए मंदिर के दीवार को तोड़कर दुकान बना रहे है और और उसपर अपना कब्जा दिखा रहे है । खबर है कि दुर्गापूजा के दौरान त्रिपाल डाल कर जेएनएसी द्वारा कराए गए बॉउन्ड्री वाल को तोड़ दिया गया और फिर वहाँ दुकान बना दिया गया । हालांकि इस मामले मे उड़नदस्ता टीम के द्वारा बीते दिन औचक निरीक्षण भी किया गया । जिसकी जाँच रिपोर्ट सौपीं जानी है । सवाल यह भी है कि मंदिर में कई पुजारी के होने के बावजूद आखिर कुछ विशेष लोग ही किसके अधिकार से ऐसा कर पा रहे है इसका खुलासा अब तक नहीं हुआ है ।

Advertisements
See also  पश्चिमी सिंहभूम में नक्सलियों के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी

You may have missed