सरायकेला सदर अस्पताल में शुरू होगी एलाईजा और एंटी बॉडीज की जांच
सरायकेला। सरायकेला के सदर अस्पताल में अब एलाईज और एंटी बॉडीज की जांच के लिए एमजीएम अस्पताल के भरोसे नहीं रहना होगा. अब इसकी सुविधा सदर अस्पताल में ही मिलने वाली है. सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार सिन्हा के अनुसार इसको लेकर राज्य सरकार को पत्रचार भी किया गया है. इसको लेकर अनुमति मिलते ही आगे की सभी प्रक्रियाओं को मूर्त रूप देने का काम किया जाएगा. इसका लाभ मिलने से सरायकेला जिले के रहने वाले लोगों को काफी सुविधाएं होगी. उन्हें महंगे खर्चे से भी छुटकारा मिल सकती है.
एंटी बडीज और एलाइज की जांच अत्याधुनिक मशीनों होगी. इसमें एचआईवी, हेपेटाइटिस ए, बी, सी, डेंगू बुखार, ट्यूबरक्लोसिस, सिफीलिस, ब्रुसेलोसिस, लाइम रोग आदि की जांच हो सकेगी. इसको लेकर विभाग पूरी तरह से तैयार है और झंडी मिलने की प्रतीक्षा कर रहा है.