लोहरदगा के कैरो में हाथियों का उत्पात जारी।

Advertisements

लोहरदगा:-लोहरदगा जिले के कैरो थाना क्षेत्र में हाथियों का उत्पात जारी है,इससे स्थानीय लोग जहां डरे-सहमें हुए हैं वहीं किसान परेशान नजर आ रहे हैं। 12 से 15 की संख्या में जंगली हाथियों का झुंड विगत सोमवार की रात कैरो प्रखंड क्षेत्र में प्रवेश कर गया,जिसके बाद उस रात डूमरटोली गांव के कई किसानों के फसल को बर्बाद करने के बाद मंगलवार की रात भी जंगली हाथियों का उत्पात जारी रहा। कैरो प्रखंड के टाटी गांव निवासी सारू उरांव के पुत्र बंधना उरांव का नवनिर्मित प्रधानमंत्री आवास को हाथियों ने नुकसान पहुंचाया है। वहीं कोयल किनारे पानी पटवन के लिए बिरसा उरांव के पुत्र शिवा उरांव व सोमरा उरांव के पुत्र बंधना उरांव द्वारा बनाए गए निजी मशीन घर को भी हाथियों ने ध्वस्त कर दिया।

Advertisements

यही नहीं बंधना उरांव के फसल को हाथियों ने रौंदकर बर्बाद कर दिया और उसके घर में रखे चावल को भी हाथियों के झुंड ने गटक गया। हाथियों द्वारा मचाई जा रही उत्पात से प्रखंड क्षेत्र के लोग भयभीत होने के साथ काफी चिंतित है। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक लगभग 12-15 जंगली हाथियों का झुंड चंदवा की ओर से बरवाटोली जंगल के बाद कैरो थाना क्षेत्र में प्रवेश किया है। जहां डूमरटोली गांव में किसानों के फसल बर्बाद करने के बाद टाटी गांव में भी मंगलवार की रात जमकर उत्पात मचाया है।

See also  कार ने साइकिल सवार सिक्योरिटी गार्ड को मारी ठोकर, मौत

You may have missed