25 को ओडिशा में चुनाव, झारखंड सीमा सील
Advertisements
गुवा । झारखण्ड से सटा ओडिशा सीमा क्षेत्र अन्तर्गत क्योंझर लोकसभा एवं चम्पुआ विधानसभा सीट पर 25 मई को होने वाली चुनाव के मद्देनजर ओडिशा पुलिस ने झारखण्ड सीमा को सील कर दिन-रात वाहनों की सघन तलाशी अभियान चला रही है। आज किरीबुरु-हिल्टॉप मुख्य मार्ग पर जीआर गेट के समीप ओडिशा पुलिस तमाम वाहनों की डिक्की, बैग आदि की सघन जांच की। चुनाव के दौरान अक्सर देखा जाता है कि विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग नोटों से भरा बैग, शराब आदि लेकर अन्तर्राज्यीय सीमा को प्रवेश कर वोटरों को प्रलोभन देकर वोट को अपने पक्ष में प्रभावित करने का कार्य करते हैं। इसी गलत गतिविधियों को रोकने हेतु झारखण्ड-ओडिशा सीमा को सील कर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
Advertisements