उपमुखिया व उपसरपंच का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न 

Advertisements

संझौली/रोहतास (संवाददाता ):– संझौली प्रखंड कार्यालय के सभागार हॉल में 29 दिसंबर बुधवार को त्रिस्तरीय आम पंचायत चुनाव में नवनिर्वाचित तीन पंचायतों के मुखिया , वार्ड सदस्य व पंचों को प्रखंड विकास पदाधिकारी सैयद सरफराजूद्दीन अहमद ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी। मध निषेध के लिए भी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को शपथ दिलाया। शपथ के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी ने नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य व पंचों को अपने-अपने पंचायत से उप मुखिया , उपसरपंच का चुनाव करने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्देश दिया। निर्वाची पदाधिकारी सह वीडीओ ने बताया कि चुनाव में अमैठी पंचायत से उप मुखिया कृष्णा कुमार , उदयपुर पंचायत से गोविंद प्रसाद , संझौली पंचायत से अच्छेलाल पासवान निर्वाचित हुयेे। जबकि उपसरपंच पद अमैठी पंचायत से मुन्ना पासवान , उदयपुर पंचायत से नागवन्ति देवी वही संझौली पंचायत से कलावती देवी उपसरपंच निर्वाचित हुई है।

Advertisements

You may have missed