चार दिन से लापता हैं बुजुर्ग
Advertisements
दावथ /रोहतास (संवाददाता ):-दावथ थाना क्षेत्र के बिठवां निवासी एक बुजुर्ग व्यक्ति की पिछले चार दिनों से लापता हैं। जिसकी गुमसुदगी की रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष अतवेंद्र कुमार ने बताया कि बिठवां निवासी रतन शर्मा ने एक लिखित आवेदन दिया है जिसमें कहां गया है कि विगत चार दिनों से उनके विकलांग पिता हरी शर्मा उम्र करीब 65 वर्ष लापता हैं। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।
Advertisements