जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम का आगाज, खरसावां छऊ नृत्य पर गोवा के युवा झूमे

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर: जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में खरसावां छऊ नृत्य की विशेष प्रस्तुति के साथ एक भारत श्रेष्ठ भारत के स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम का भव्य उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्ष माननीय कुलपति, प्रो. (डॉ.) अंजिला गुप्ता ने पूरे कार्यक्रम की अवधारणा को सामने रखा। शुरुआत सूत्र वाक्य से की कि ‘भारत एक है इसलिए श्रेष्ठ है’ यानि विविधताओं के बाद भी भारतीय एकता हमारी ताकत है। गोवा के छात्र-छात्राओं और साथ में आए हुए फैकल्टीज का स्वागत करते हुए उन्होंने बताया कि इसकी पृष्ठभूमि में 31 अक्टूबर, 2015 को मनाई गयी राष्ट्रीय एकता दिवस – सरदार वल्लभभाई पटेल की जयन्ती है। उस दिन नरेंद्र मोदी, माननीय प्रधानमंत्री जी ने इसको मनाने की प्रेरणा देते हुए कहा था कि देश की सांस्कृतिक विविधता एक आनंद है, जिसे राज्य और संघ राज्य क्षेत्र के लोगों के बीच परस्पर संपर्क के द्वारा मनाया जाना चाहिए। इससे देश भर में आपसी समझ विकसित होगी। जैसे कि गोवा की छात्र-छात्राएं जमशेदपुर में प्राकृतिक विशेषताओं में दलमा अभयारण्य और जूलॉजिकल पार्क भ्रमण, स्थानीय विशेषताओं में टिस्को स्पोर्ट्स एकैडमी, सांस्कृतिक विशेषताओं में झारखण्ड के नृत्य-संगीत, कुछ अनूठे व्यंजन एवं कला केंद्र का भ्रमण आदि विविध अनुभवों का लाभ उठाएंगें। ऐसे आदान प्रदान और आपसी सांस्कृतिक समझ से सही मायने में हम सभी कह पाएंगे ‘सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा’। उन्होंने दोनो राज्यों के साथ देश को जोड़ते हुए नारा दिया– जय भारत। जय झारखंड। जय गोवा।

Advertisements
Advertisements

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  हेमंत गुप्ता, एडवेंचर हेड, टाटा स्टील ने गोवा के छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यह उनके लिए सीखने का अवसर है, क्योंकि फिजिकली देखकर अनुभव करना ज्यादा ज्ञानवर्द्धक होता है। उत्सुकता बढ़ाते हुए उन्होंने डिमना लेक में आइलैंड होने की बात बताई। विशिष्ट अतिथि डॉ. हसन इमाम मल्लिक, मैनेजर, स्पोर्ट्स, टाटा स्टील ने यूनिवर्सिटी और टीम को बधाई दी। यूनिवर्सिटी द्वारा उनको कमिटी का हिस्सा बनाने पर शुक्रिया कहा। उनके अनुसार एक विशाल भारत को देखना स्वप्न होता है और एक भारत श्रेष्ठ भारत ये संभव करा रहा है। उन्होंने जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के लिए सभी सुविधाएं मुहैया कराने पर कहा कि ये उनका फर्ज है क्योंकि वे खुद भी दो बेटियों के पिता है। विशिष्ट अतिथि अमिताभ घोष, उपाध्यक्ष, कला मंदिर ने गोवा के विद्यार्थियों का स्वागत जोहार से किया। उन्होंने कहा कि जमशेदपुर में छोटा सा इंडिया बसता है। नजदीक के गांव के लोगों ने जमशेदपुर को सांस्कृतिक विविधता प्रदान की है। यहां के छऊ नृत्य को यूनेस्को द्वारा कल्चरल हेरिटेज के रूप में मान्यता मिली है। इस बहाने गोवा के लोगों ने विश्वभर के टूरिज्म का अनुभव लिया है। हमें भी आप सिखा सकते हैं अपना फीडबैक देकर कि कैसे अतिथियों को बेहतर माहौल दिया जाता है।

See also  श्रीनाथ विश्वविद्यालय और एनआईटी जमशेदपुर के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर...

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन–सह–सरस्वती वंदना से हुआ। उसके बाद कुलगीत की मनमोहक प्रस्तुति म्यूजिक डिपार्टमेंट के हेड डॉ. सनातन दीप और उनकी टीम के द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कुलसचिव डॉ. प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि कैसे माननीय कुलपति ने एक भारत श्रेष्ठ भारत के प्रस्ताव में आगे बढ़कर पहल करते हुए जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी को नोडल संस्थान बनाने का मार्ग तैयार किया। सभी गणमान्य अतिथियों के साथ उन्होंने टाटा स्टील को भी धन्यवाद अर्पित किया। यह सफल कार्यक्रम डीएसडब्ल्यू किश्वर आरा के निर्देशन और एक भारत श्रेष्ठ भारत के लिए झारखंड राज्य की नोडल अधिकारी और यूनिवर्सिटी की एमबीए की प्राध्यापिका श्वेता प्रसाद की देखरेख में सम्पन्न हुआ। अंत में सबने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया।खरसावां छऊ की मनमोहक प्रस्तुति से गोवा की छात्र छात्राएं झूम उठीं। कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के अधिकारीगण के साथ सभी संकायों के प्राध्यापक और प्राध्यापिकाएं उपस्थित रहीं।

Thanks for your Feedback!

You may have missed