सुमंत मूलगांवकर स्टेडियम में नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल के आठवें वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन

0
Advertisements

नेताजी ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के अंतर्गत संचालित नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल के छहः ईकाइयों बारीडीह, कीताडीह, बिरसानगर, गोविंदपुर, पोखारी और परसुडीह का आठवाँ सयुंक्त वार्षिक खेल महोत्सव टेल्को के सुमंत मूलगांवकर स्टेडियम में भव्यकार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। इस खेल महोत्सव की अधिकारिक शुरुआत खेल महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने वाले कोल्हान के डीआईजी मनोज रतन चौथे, नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के कुलाधिपति और नेताजी सुभाष ग्रुप ऑफ एजुकेशन के अध्यक्ष मदन मोहन सिंह, नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के कुलसचिव नागेंद्र सिंह एवं संस्था के विभिन्न पदाधिकारियों ने सामुहिक रूप से बैलून उड़ा कर किया।

Advertisements
Advertisements

“पुलिस प्रशासन में शारीरिक रूप से दक्ष रहना सबसे अधिक महत्वपूर्ण”- डीआईजी मनोज रतन चौथे

खेल महोत्सव के दौरान अपने संबोधन वक्तव्य में कोल्हान डीआईजी मनोज रतन चौथे ने कहा, “मुझे जब भी किसी ऐसे कार्यक्रमों में शामिल होने का अवसर मिलता है जिसमें मैं बच्चों को मिट्टी पर खेलते और दौड़ते- भागते हुए देखता हूँ तो मुझे मेरे प्रशिक्षण के दिनों का स्मरण होने लगता है। खेलकूद और शारीरिक गतिविधियों का मानव जीवन में कितना अधिक महत्व है, इसे मैं भलीभांति समझ सकता हूँ क्योंकि पुलिस प्रशासन में शारीरिक रूप से दक्ष रहना सबसे अधिक महत्वपूर्ण है। मैं बच्चों से यह कहना चाहता हूँ कि वो खेलकूद के महत्व को केवल इस मैदान तक सीमित ना रखें और भविष्य में भी अपनी शारीरीक क्षमताओं को बढ़ाने की दिशा में बेहतर प्रयास करते रहें।”

इस महोत्सव में शामिल होने वाले विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए संस्था के अध्यक्ष मदन मोहन सिंह ने कहा, “खेलकूद हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है। हमारे संपूर्ण व्यक्तित्व के निर्माण में खेलकूद की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है इसलिए शिक्षकों और अभिभावकों को बच्चों के शैक्षणिक विकास के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास पर भी ध्यान देना चाहिए। नेताजी सुभाष परिवार हमेशा अपने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध रहा है और भविष्य में भी हक्ष निरंतर विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए ऐसे आयोजन करते रहेंगे।”

See also  आदित्यपुर : गाजे बाजे व रथ के साथ निकलेगी बाबा संत गाडगे की शोभा यात्रा, विधायक व पूर्व मंत्री होंगे शामिल

इस खेल महोत्सव के दौरान विभिन्न चरणों में कई खेल प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के शुरुआत में नेताजी सुभाष विद्यालय के विभिन्न ईकाइयों के प्राइमरी वर्ग के विद्यार्थियों ने संयुक्त रूप से ड्रिल डांस के माध्यम से मानव जीवन में शारीरिक गतिविधियों की उपयोगिता का संदेश दिया। इसके पश्चात विभिन्न श्रेणियों में खेल प्रतिस्पधाओं का आयोजन किया गया। खेल महोत्सव के दौरान विद्यार्थियों के अभिभावक भी बड़ी संख्या में अपने बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए खेल स्थल पर उपस्थित रहे। पूरे दिन चलने वाले इस खेल महोत्सव में विद्यार्थियों का ऊर्जा अपने चरम पर दिखीं। प्रतिस्पर्धा में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के अलावा भी विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों में इस खेल महोत्सव के प्रति गजब का उत्साह देखने को मिला।

कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। इस आयोजन को सफल बनाने में नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्यों, शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम के अंत में इस खेल महोत्सव के आयोजन प्रभारी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया और अपने वक्तव्य में समारोह में आये सभी अतिथियों, शिक्षकों, अभिभावकों, पत्रकारों, विद्यार्थियों और खेल प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यालय एक ऐसा मंच है जहाँ से बच्चों का सर्वागींण विकास आरंभ होता है। विद्यालय में सीखे गए कौशलों के आधार पर ही बच्चे भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपने प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर पाने में सक्षम बनते हैं। यह हमारा कर्तव्य है कि हम विद्यार्थियों के जीवन में उनके मार्गदर्शक की भूमिका निभाए और उन्हें उनकी भविष्य की कठिनाइयों का सामना करने के लिए उन्हें सक्षम बनाएं। इस खेल महोत्सव में नेताजी सुभाष विद्यालय के विभिन्न ईकाइयों के कुल 4000 विद्यार्थियों ने हिस्सा लेकर अपनी खेल प्रतिभा का परिचय दिया।
इस वार्षिक सामुहिक खेल प्रतियोगिता में कई श्रेणियों में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।
सर्वश्रेष्ठ विद्यालय- एनएसपीएस पोखारी
उपविजेता- एनएसपीएस बारीडीह
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी( बालक वर्ग) – अभिषेक कुमार (एनएसपीएस बारीडीह)
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी( बालिक वर्ग) – संध्या रानी (एनएसपीएस पोखारी)

See also  आदित्यपुर : गम्हरिया अंचल कार्यालय में लगा राजस्व शिविर, ऑनलाइन हुआ त्रुटि सुधार

1600 मी. एकल दौड़(बालक वर्ग)
प्रथम- अतुल कुमार पांडेय (एनएसपीएस बारीडीह)
द्वितीय- संदीप वाजपेयी (एनएसपीएस बिरसानगर)
तृतीय- निखिल विश्वकार (एनएसपीएस कीताडीह)

1600 मी. एकल दौड़(बालिका वर्ग)
प्रथम- कुमारी अनुहिका (एनएसपीएस बारीडीह)
द्वितीय- नंदिनी प्रमाणिक (एनएसपीएस पोखारी)
तृतीय- कशिश कुमारी (एनएसपीएस गोंविदपुर)

इसके अतिरिक्त भी विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया।

Thanks for your Feedback!

You may have missed