Advertisements

दावथ / रोहतास (चारोधाम मिश्रा) :- प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दावथ में टीका लगाओ इनाम पाओ के तहत दूसरे सप्ताह में कुल 8 लोगों को पुरस्कृत किया गया। यह पुरस्कार उन प्रतिभागियों को दिया गया जो सभी टीका समय से लगाए यानी दूसरा डोज 90 दिन के अंदर लगा लिए हैं। इन सभी में से 7 महिलाएं और एक पुरुष है 8 पुरस्कारों में 7 सांत्वना पुरस्कार और एक बंपर पुरस्कार दिया गया। यह पुरस्कार प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सौरभ प्रकाश केयर इंडिया ब्लॉक प्रबंधक अजित कुमार द्वारा दिया गया।
बम्पर पुरस्कार पाने वाले में अखरुंन खातून महुअरी , सात्वना पुरस्कार शुष्मा देवी कटैल बाल मठिया , सोनी खातून खुशबुन निशा महुअरी , नेहा कुमारी सोनाली कुमारी नगर पंचायत कोआथ , मोती राजो देवी मालियाबाग अहमद अन्सारी लहठन भोजपुर शामिल थे।

Advertisements

You may have missed