जमशेदपुर में घरों में पढ़ी गई ईद की नमाज

Advertisements

 

जमशेदपुर  :- वैश्विक महामारी कोरोना के दूसरे लहर से जमशेदपुर बुरी तरह प्रभावित हुआ है. आर्थिक, राजनीतिक और समाजिक गतिविधियों में शिथिलता आ गई है. वहीं इसका असर पर्व- त्योहारों पर भी पड़ रहा है. प्रेम और भाईचारे का पर्व ईद आज बेहद ही सादगी पूर्ण तरीके से मनाई गई. ईदगाहों और इबादतगाहों पर लोगों की भीड़ नहीं जुटी. ज्यादातर लोगों ने घरों से ही ईद की नमाज़ अदा की. वैसे शहर के जमा मस्जिद में प्रशासन की ओर से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए नमाज अदा करने की अनुमति दिए जाने के बाद भी हर साल की तुलना में लोगों की भीड़ नहीं जुटी. वहां कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए ईद की नमाज अदा की गई. वही ईद के मौके पर लोगों ने गले लग कर एक दूसरे को ईद की बधाई दी साथ ही वैश्विक त्रासदी से निजात दिलाने के लिए अल्लाह ताला से विशेष फरियाद लगाने की बात कही. गौरतलब है कि पिछले साल की तरह इस साल भी ईद पर कोरोना का साया बना हुआ है. इसलिए विशेष एहितयात के साथ इस साल भी यह त्योहार मनाया जा रहा है. लोग एक दूसरे को सोशल मीडिया के जरिए और फोन कर बधाई दे रहे हैं. ईद पर बधाई देने का अपना अलग ही रिवाज है. इंटरनेट के दौर में बधाई देना बहुत ही आसान हो गया है. कोरोना काल में इस तकनीक का प्रयोग करते हुए लोग अपनों को ईद की बधाई आसानी से भेज रहे हैं. बता दें कि ईद का पर्व यानि खुशियों का पर्व है. ईद का त्योहार रमजान महीने के पवित्र महीने का अंत होता है. दुनिया भर में ईद का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन लोग एक दूसरे ईद मुबारक कहते हैं और एक दूसरे के लिए दुआ करते हैं.

Advertisements

You may have missed