इडी ने नवनिर्माण बिल्डर की जमीन पर लगाया जमीन जब्ती का बोर्ड
जमशेदपुर : नवनिर्माण बिल्डर पर 2009 से चल रहे मामले में इडी की ओर से मंगलवार को गम्हरिया केंदु गाछ की .19 एकड़ जमीन पर जब्ती का बोर्ड लगाया गया है. यह बोर्ड इडी कोर्ट के आदेश पर पर दो सदस्यीय टीम की ओर से लगाया गया है. यह केस सीबीआइ की ओर से किया गया था. इस मामले में अभी तक चार्जफ्रेम भी नहीं हुआ था और स्व. धर्मवीर भदोरिया के निधन के बाद केस समाप्त हो गया है. इडी की कोर्ट ने बिना ट्रायल के जमीन की जब्ती का आदेश दिया है, जबकि एक साल पहले पांच सदस्यीय खंडपीठ ने स्पष्ट कहा था कि मामले के बगैर ट्रायल और चार्जफ्रेमिंग के सीज करना मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है. मामले में दो माह पूर्व ही सुप्रीम कोर्ट में कंपनी की ओर से याचिका दायर की गयी है. अभी मामला कोर्ट में ही विचाराधीन है.