शॉर्ट सर्किट से खलिहान में रखे 16 बीघे का गेंहू जल कर राख

Advertisements



बिक्रमगंज(रोहतास):- काराकाट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत धनछुहां गांव में रविवार को खलिहानों में रखे दो किसानों के 16 बीघे का गेंहू शॉर्ट सर्किट से जल कर राख हो गई । सूत्रों द्वारा बताया गया कि खलिहान के पास से ही बिजली का तार गुजरा हुआ है । जिसके कारण शॉर्ट सर्किट हो जाने से 16 बीघे का गेहूं जल कर राख हो गयी । जिसमें एक किसान बबन यादव का 8 बिघा और दूसरे किसान अशोक यादव का 8 बिघा यानी दोनों किसानों का कुल मिलाकर 16 बीघे का गेहूं जलकर राख हो गया । इसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने काराकाट थाना को दी । सूचना मिलते ही काराकाट थाना की फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटना स्थल पहुंच साथ ही स्थानीय ग्रामीणों के अथक प्रयास से किसी तरह आग पर काबू पाया गया । अगलगी की सूचना मिलते ही काराकाट पंचायत के मुखिया योगेंद्र सिंह घटना स्थल पहुंच कर जायजा लेते हुए किसानों के दुख दर्द की पीड़ा को सुनते हुए सांत्वना देते हुए जले हुए फसल की उचित मुआवजा को दिलाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों से बात करके मुआवजा दिलाने की बातें कहीं । साथ ही मुखिया श्री सिंह ने पीड़ित किसानों को हर संभव मदद करने की बातें भी कहीं । मौके पर वार्ड सदस्य भोला पांडेय, अनिल पांडेय,भुआली पांडेय, गोविंदा पांडेय ने भी स्थानीय मुखिया से संबंधित अधिकारियों द्वारा उचित मुआवजा देने की भी मांग किए ।

Advertisements

You may have missed