Advertisements
Advertisements

सरायकेला (ए के मिश्र) :- सरायकेला खरसावां जिले के जिला आपूर्ति पदाधिकारी का चार्ज सरायकेला अनुमंडल पदाधिकारी श्री राम कृष्ण कुमार को मिलते ही, एजीएम अपनी रुख बदलते नजर आ रहे हैं। वहीं कई डीएसडी एजीएम को अब बदलवाने के लिए पैंतरे लेने लगे हैं। चर्चाओं के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि अनुमंडल पदाधिकारी के चार्ज लेते ही अनुमंडल पदाधिकारी ने साफ शब्दों में ए जी एम, ओ एम ओ को निर्देश दिया है कि कालाबाजारी हर हाल में रोका जाए। परंतु पूर्व की तरह डीएसडी के कर्मचारी एजीएम गोदाम को अपने कब्जे में अपने अनुसार ही कार्य करना चाहते हैं। छुट्टी के दिन भी एजीएम पर दबाव डाला जा रहा गोदाम खोलने के लिए और इशू करने के लिए जिसको लेकर एजीएम तैयार नहीं हो रहे हैं। जिसको लेकर एजीएम और डी एस डी के कर्मचारियों में काफी मन मनमुटाव चल रहा है। जिसको लेकर कई डीएसडी अपनी पावर पहुंच और पैरवी का धाक जमाते हुए एजीएम को बदलने की फिराक में लगे हुए हैं। कई डीएसडी द्वारा गाड़ियों की सूची देने के बावजूद भी खदान ढुलाई में कम गाड़ियां दी जा रही है और छोटे गाड़ियों से भी खदानों का धुलाई किया जा रहा है । प्राप्त जानकारी के अनुसार जो जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है कि डीएसडी द्वारा टेंडर लेने के लिए गाड़ियों की पूरी सूची दी जाती है और टेंडर मिलने पर डीलरों को पहुंचाने के लिए उनके पास गाड़ियां ही नहीं होती है समय पर । देखना अब यह है कि डीएसडी के प्रभाव में एजीएम आते हैं या नियमों अनुसार अपना कार्य करते हैं।

Advertisements
Advertisements

You may have missed