एसबीयू में खुला ड्रोन और रोबोटिक्स लैब…



लोक आलोक सेंट्रल डेस्क:झारखंड के छात्र-छात्राओं को अब ड्रोन और एआई संबंधित शोध कार्य के लिए राज्य के बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। अत्याधुनिक तकनीक और सुसज्जित लैब से युक्त रोबोटिक्स रिसर्च लैब का उद्घाटन आज महिलौंग स्थित सरला बिरला विश्वविद्यालय में किया गया। माननीय राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने फीता काटकर लैब का विधिवत् उद्घाटन किया। इस अवसर पर एसबीयू की माननीया कुलाधिपति श्रीमती जयश्री मोहता के प्रमुख सलाहकार डॉ. अजीत रानाडे, विवि के माननीय महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक, माननीय कुलपति प्रो सी जगनाथन, कुलसचिव प्रो एस के दंडीन, डीन डॉ. पंकज गोस्वामी समेत विवि के शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।


ड्रोन मैन ऑफ इंडिया के नाम से मशहूर श्री मिलिंद राज ने इस लैब का प्रारूप तैयार किया है। आनेवाले दिनों में इस लैब के माध्यम से ड्रोन और रोबोटिक्स तथा एआई रिसर्च के क्षेत्र में नवीनतम और महत्वपूर्ण जानकारियां मिल सकेंगी। उद्घाटन के दौरान एक अत्याधुनिक ड्रोन मॉडल का प्रदर्शन भी किया गया।
विवि के माननीय प्रतिकुलाधिपति श्री बिजय कुमार दलान ने लैब के उदघाट्न पर हर्ष व्यक्त किया है।
