जमशेदपुर : बिष्टुपुर के ड्रीम हाइट्स स्थित कार्यालय में पूर्वी सिंहभूम जिला सर्वोदय मंडल की इकाई गठित की गई और वरिष्ठ गांधीवादी एवं लेखक डॉ सुख चंद्र झा को सर्वसम्मति से अध्यक्ष की जवाबदेही सौंपी गई। इस बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा कर यह तय किया गया कि 21 से 30 जनवरी 2023, गांधी शहादत दिवस तक “हमारे साथ गांधी है” अभियान चलाया जाएगा।
इस वर्ष बापू के शहादत के 75 वर्ष पुरे हो रहे है. इस कार्यक्रम के तहत विद्यालयों में विचार गोष्ठी एवं गांधी चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से विद्यार्थियों को गांधी के मूल विचार से अवगत कराया जाएगा। आगामी 14 से 16 मार्च तक गांधीजी की कर्मस्थली सेवाग्राम, वर्धा में आयोजित राष्ट्रीय सर्वोदय समाज सम्मेलन में पूर्वी सिंहभूम की भागीदारी सुनिश्चित की गई। उपरोक्त कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए विक्रम को कार्यक्रम संयोजक बनाया गया।
सभा के अंत में जेपी आंदोलन के समर्पित कार्यकर्ता एवं सर्वोदय से जुड़े रहे रमेश पंकज की मृत्यु पर शोक संवेदना प्रकट करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। आज की बैठक में अरविंद अंजुम, कपिल देव सिंह, विक्रम, ओमप्रकाश, अंकुर शास्वत, गौतम गोप, अंकित गोप, एसबी रमन, अंकित रण राकेश सिन्हा और मंजरी सिन्हा उपस्थित रही