चाकुलिया में डॉ संजय गिरी का संपूर्ण मानवता कल्याण संघ का कार्यालय खुला…

0
Advertisements

चाकुलिया:- चाकुलिया के नया बाजार में पश्चिमी रेलवे फाटक से हवाई पट्टी जाने वाली सड़क के किनारे स्थित भवन में एन जी ओ संपूर्ण मानवता कल्याण संघ का कार्यालय खोला गया. रविवार शाम 4 बजे कार्यालय का उद्घाटन चाकुलिया के समाजसेवी कोकिल महातो, उप प्रमुख कविता साहू व एन जी ओ के अध्यक्ष डॉ संजय गिरी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. इस अवसर पर उक्त एनजीओ के अध्यक्ष डॉक्टर संजय गिरी ने कहा चाकुलिया में कार्यालय खुलने का मकसद जनसेवा है. इस कार्यालय से दूर-दराज के ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान का प्रयास किया जाएगा.कार्यालय के माध्यम से क्षेत्र की लोगों को सामाज के विकास में सहयोग मिलेगा. साथ ही वे हर समाजिक कार्यों में शामिल होकर हर संभव सहयोग करने की बात कही. उक्त कार्यालय में हर महीना एक एक निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाई जाएगी जहां पर आए हुए सभी लोगों को निशुल्क चिकित्सा तथा दवाई दी जाएगी.मालूम हो कि डॉ संजय गिरी को राष्ट्रीय चिकित्सा भूषण सम्मान एवं सुपर हीरो अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है.मौके पर समाजसेवी सुनीता देवदूत सोरेन,अमित राय, मौसमी मल्लिक, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक राम सरूप यादव,अभय महंती,अशोक पति,अरुण बारीक,कमल लोचन बेरा,चंदन महातो, तरुण बेरा, प्रदीप गिरी, टूलू साहू,भरत कुमार, सुभम भोल,मंगला गोप,बीरेंद्र प्रधान,अंनत प्रधान, अनिल प्रधान, लष्मी धर बारीक,बिनोद बर्मा,बिबेक प्रधान समेत अनेक लोग उपस्थित थे.

Advertisements
See also  आदित्यपुर : आदित्यपुर और आरआईटी पुलिस ने 2 दिन में करीब 1 करोड़ रुपए की स्क्रेप के साथ 2 स्क्रेप संचालकों को पकड़ कर साबित कर दिया है कि चोरी की घटनाओं में स्क्रेप टाल की भूमिका

Thanks for your Feedback!

You may have missed