रक्तदान शिविर में पहुंचे डॉ संजय गिरी, कहा- रक्तदान अवश्य करें,

Advertisements

जमशेदपुर: बालिगुमा स्थित एस एस अकैडमी में स्व शिरोमण सिंह की 21वी पुण्यतिथि पर महा रक्तदान शिविर का आयोजन जमशेदपुर ब्लड बैंक के सौजन्य से किया गया, शिरोमण सिंह मेमोरियल एजुकेशनल ट्रस्ट एवं टीम आरंभ संस्था के द्वारा आयोजित की गई शिविर में 236 यूनिट रक्त संग्रह किया गया, सर्वप्रथम शिरोमण सिंह मेमोरियल एजुकेशनल ट्रस्ट के चेयरमैन श्री मथुरा सिंह, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक चौधरी, रविंद्र झा, अजय सिंह झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य महावीर मुर्मू , लाल बहादुर सिंह, प्रिंस सिंह, अनीता सिंह, आरंभ संस्था के अध्यक्ष मयंक प्रताप सिंह, आरंभ संस्था के संस्थापक सत्यम सिंह, डॉक्टर संजय गिरी, पप्पू सिंह, भवानी सिंह एसएस अकैडमी की प्रिंसिपल डॉ लता मानकर ने स्वर्गीय शिरोमण सिंह की छाया पर पुष्प श्रद्धांजलि अर्पित की।

Advertisements

वक्ताओं ने सभी रक्त दाताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि हमको यह भावना जन-जन तक पहुंचानी चाहिए कि रक्तदान महादान है। इससे लाखों लोगो की जिंदगी बच सकती है।
“अगर आप की वजह से किसी की ज़िन्दगी बचती हैं तो आपको जो संतुष्टि का एहसास होगा उसे शब्दों में बयाँ करना मुमकिन नही हैं”

कार्यक्रम में नीरज सिंह, आकीब अनायत, अलीक दास, निक्कू सिंह, मीरा दास, नीरज साहू, धीरज सिंह, विनीत साहू, जॉय सरकार, पंकज उपाध्याय, राहुल, अभी सैकड़ों की संख्या में तीन आरंभ के सदस्यगण उपस्थित थे

You may have missed