पीएम मोदी के नाम पर कहीं पर भी बुल्डोजर चला देना है क्या?टाटानगर के एरिया मैनेजर कार्यालय के पास से दुकान उजाड़ने पर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, रेल अधिकारियों पर भड़के…

0
Advertisements

जमशेदपुर : टाटानगर के रेलवे एरिया मैनेजर के कार्यालय के आस-पास से करीब आधा दर्जन दुकानों और होटलों को जमींदोज कर दिए जाने की सूचना पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा पहुंचे और रेल अधिकारियों पर भड़के. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उन्होंने रेल जीएम और डीआरएम से इस मामले में मोबाइल पर बातचीत की. इस बीच उन्होंने पूछा कि पीएम मोदी के नाम पर कहीं पर भी बुल्डोजर चला देना है क्या?

Advertisements

स्थल पर पहुंचे रेल जीएम

अर्जुन मुंडा का फोन आने के बाद रेल जीएम गुरुवार को एरिया मैनेजर कार्यालय के पास वहां पहुंचे जहां से बुधवार को दुकानों और होटलों को जमींदोज किया गया था. इस बीच भुक्तभोगी दुकानदार भी पहुंच गए थे.

सांसद से भी मिले थे दुकानदार

अपनी पीड़ा को लेकर यहां के दुकानदार सांसद विद्युत वरण महतो से भी मिले थे. सांसद ने उन्हें आश्वासन भी दिया था. आश्वासन के बाद एक दिन अभियान को रोक रखा गया था, लेकिन बुधवार को जमींदोज कर दिया गया.

5 दशक से थी दुकानें

जहां पर बुल्डोजर चलाकर दुकानों और होटलों को जमींदोज कर दिया गया है वहां पर पिछले 5 दशक से दुकानें लगती थी. यह दुकान रेल कर्मचारियों से ही चलती थी. अब यहां पर पूरी तरह से वीरानी छा गई है. अब चर्चा में है आखिर दुकानों को क्यों जमींदोज किया गया. क्या यहां पर पीएम मोदी का आगमन होने वाला है?

See also  आदित्यपुर : गांव में प्रशिक्षित किसान एम्बेसडर के रूप में कार्य करें : डीसी

Thanks for your Feedback!

You may have missed