घबरायें नहीं-बारी आने पर कोविड-19 वैक्सीन अवश्य लें

Advertisements

झारखंड :- पश्चिमी सिंहभूम जिला दंडाधिकारी-सह-जिला उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार समाहरणालय स्थित सभागार में अपर उपायुक्त श्री एजाज़ अनवर की अध्यक्षता में आगामी 19 सितंबर को झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाले संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 2021 के संचालन को लेकर जिले में निर्धारित कुल (चाईबासा में 24 तथा चक्रधरपुर में 15) 39 केंद्रों के केंद्राधीक्षकों के साथ तैयारियों से संबंधित दूसरे चरण के बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में केंद्राधीक्षकों से केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाओं के साथ-साथ कार्यरत वीक्षकों के संख्या की जानकारी प्राप्त करते हुए, जहां पर संख्या बल कम है वैसे केंद्राधीक्षकों को उक्त जानकारी शिक्षा कार्यालय में यथाशीघ्र उपलब्ध करवाने हेतु निर्देशित किया गया। ताकि अन्य विद्यालय से वीक्षकों को परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्त किया जा सके। बैठक के दौरान जिले के परीक्षा केंद्रों हेतु आवंटित कुल 9447 प्रतिभागियों के बैठने के लिए आवश्यक बेंच की व्यवस्था, पेयजल सुविधा, समुचित प्रकाश की व्यवस्था आदि का जायजा लेते हुए सभी केंद्राधीक्षकों को निर्देशित किया गया कि इस संबंध में सभी अपना शपथ पत्र प्रस्तुत करेंगे कि संबंधित केंद्र पर उनके किसी सगे-संबंधी से कोई भी प्रतिभागी परीक्षा में सम्मिलित नहीं है।

Advertisements
Advertisements
See also  आदित्यपुर : गम्हरिया अंचल कार्यालय में लगा राजस्व शिविर, ऑनलाइन हुआ त्रुटि सुधार

You may have missed