घबरायें नहीं-बारी आने पर कोविड-19 वैक्सीन अवश्य लें,जिला उपायुक्त के अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग एवं जिला समाज कल्याण विभाग का संयुक्त समीक्षा बैठक का किया गया आयोजन

Advertisements

चाईबासा/जमशेदपुर (संवाददाता ):-पश्चिमी सिंहभूम जिला दण्डाधिकारी-सह-जिला उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल के अध्यक्षता तथा उप विकास आयुक्त श्री संदीप बक्शी, अपर उपायुक्त श्री एजाज़ अनवर, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बुका उरांव, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ ओम प्रकाश गुप्ता, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती अनीषा कुजूर सहित सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड बाल विकास पदाधिकारी की उपस्थिति में स्वास्थ्य विभाग एवं जिला समाज कल्याण कार्यालय का संयुक्त समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित सभागार में किया गया। बैठक में उपायुक्त के द्वारा स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित कार्य यथा एएनसी, परिवार नियोजन, इम्यूनाइजेशन, टीकाकरण, कोविड-19 जांच एवं वैक्सीनेशन तथा समाज कल्याण कार्यालय द्वारा संचालित कार्य यथा पोषाहार वितरण, पोषण कार्यक्रम, कुपोषित बच्चों का स्क्रीनिंग सहित कार्यालय द्वारा संचालित लाभकारी योजनाओं का विस्तृत रूप से समीक्षा किया गया।

Advertisements

बैठक के क्रम में उपायुक्त के द्वारा उपस्थित दोनों विभागों के पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा गया कि उक्त दोनों विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए प्रखंड स्तर पर प्रत्येक पखवाड़ा बैठक का आयोजन करते हुए डाटा संबंधी सभी प्रतिवेदनों की प्रविष्ठियां सुनिश्चित करें। उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं के अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण हेतु प्रखंड में पदस्थापित चिकित्सकों को तथा जिला स्तर पर अलग-अलग प्रखंडों के लिए नोडल पदाधिकारी नामित किया जाए और प्रखंड एवं जिला स्तर के प्रतिनियुक्त पदाधिकारी नियमित रूप से अपने कार्य क्षेत्र में संचालित गतिविधियों एवं योजनाओं के संचालन का निगरानी करें। बैठक में उपायुक्त के द्वारा निर्देश दिया गया कि जिला अंर्तगत एएनसी में निबंधित सभी महिलाओं को IFA टेबलेट का वितरण निश्चित तौर पर किया जाए।

See also  आदित्यपुर : आदित्यपुर थाने से निकली चोरों की बारात, चोरी के 12 आरोपी को एक साथ भेजा गया जेल, आरोपी में स्क्रेप टाल संचालक नंदू भी गया जेल

बैठक में उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि गर्भावस्था के दौरान एनीमिया पीड़ित महिलाओं के सही आंकड़ों का पता लगाने के लिए प्रखंड स्तर पर प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखंड बाल विकास एवं संरक्षण पदाधिकारी संयुक्त रुप से वीएचएनडी दिवस को नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण करें। बैठक के उपरांत उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि ग्रामीण स्तर पर स्वस्थ माहौल तैयार करने के प्रयास तहत संबंधित क्षेत्र के चिकित्सा पदाधिकारी, एएनएम, महिला पर्यवेक्षक, आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका, सहिया आदि के सामंजस्य से पंचायत स्तर पर एक माह में दो बार स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित करने को लेकर विशेष रूप से निर्देशित किया गया है।

You may have missed