डीएमओ ने कपाली के गौरी घाट पर की छापेमारी, ट्रैक्टर ले भागे मजदूर

0
Advertisements
Advertisements

चांडिल: सरायकेला जिला के कपाली ओपी क्षेत्र स्थित स्वर्णरेखा नदी गौरी घाट में बालू का अवैध खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार की शाम जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी के नेतृत्व में छापेमारी की गई। छापेमारी टीम को देखकर अवैध तरिके से बालू खनन कर रहे मजदूर व अवैध बालू लदे ट्रैक्टर भाग खड़ा हुआ। छापेमारी के दौरान कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार भी शामिल थे। छापेमारी टीम ने सात डोंगा एवं कई ड्रम को जब्त कर उसे नष्ट कर दिया। इस सबंध में जिला खनन पदाधिकारी ने बताया जाता है कि गुप्त सूचना पर गौरी घाट में छापेमारी की गई थी। हालांकि,छापेमारी के दौरान कोई व्यक्ति नहीं मिला। उन्होंने कहा कि जिले में किसी भी प्रकार का अवैध खनन बर्दाश्त नहीं की जायेगी। डीएमओ के बालू घाट में छापेमारी के बाद बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। पदभार ग्रहण करने के बाद जिला खनन पदाधिकारी अवैध बालू खनन एवं भंडारण के खिलाफ लगातार दबिश दे रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में ईचागढ़ एवं तिरूलडीह थाना क्षेत्र में छापेमारी कर करीब 24 लाख सीएफटी बालू भंडारण तथा तीन ट्रैक्टर को जब्त किया जा चुका है। बता दें प्रशासन के सुस्तई के कारण गौरी घाट में शाम ढलने के बाद बालू का अवैध खनन एवं परिवहन का खेला चालू हो जाता है। जिसे जमशेदपुर में उंचे दामों में बेचा जाता है जिससे बालू कारोबारियों की बल्ले-बल्ले हो रही है।

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed