डीएलएसए द्वारा राहगीरों के बीच ओआरएस व पानी का किया गया वितरण

0
Advertisements

सरायकेला: झालसा रांची के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामाशंकर सिंह के मार्गदर्शन व जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव तौसीफ मेराज के निर्देशानुसार डीएलएसए द्वारा सरायकेला जिले के विभिन्न स्थानों पर ओआरएस व पानी का वितरण किया गया। सरायकेला प्रखंड कार्यालय,मुख्य बाजार,चांडिल प्रखंड व खरसावां प्रखंड में राहगीरों एवं ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों,क्षेत्र में कार्य कर रहे मजदूरों व ऑटो चालकों को ओआरएस ओरल रिहाइड्रेशन साल्ट्स के पैकट और पानी बोतल का वितरण किया गया। जानकारी हो झालसा द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। डीएलएसए के पीएलवी के माध्यम से यह अभियान सरायकेला जिले के विभिन्न स्थानों पर चलाया जा रहा है ताकि राहगीरों व जरूरतमंदों को गर्मी से कुछ राहत मिल सके और इस भीषण गर्मी से लोगों को कुछ बचाव हो सके। मौके पर सरायकेला प्रखंड विकास पदाधिकारी यश्मिता सिंह,सखी वाॅन स्टाॅप सेन्टर के पूर्णिमा नायक,वरुणा महतों,रश्मि मोदक,पीएलवी ज्योत्सना महतो, राखी मुखी,संजीव महतों,विधि प्रशिक्षु तारापद सरकार,चांडिल प्रखंड के पीएलवी मो रमजान अंसारी,खरसावां से पारा लीगल वॉलिंटियर्स लक्ष्मी गुंडवा,अधिवक्ता रामगोविन्द मिश्रा, लोकनाथ केशरी व विधि प्रशिक्षु चिराग मिश्रा द्वारा जनमानस के बीच ओआरएस के पैकट वितरण कार्यक्रम में सहयोग कियेे। इस दौरान लोगों को भीषण गर्मी से बचाव के उपाय भी बताये गया जैसे कि सिर के ऊपर कपड़ा रखे,पानी व ओआरएस बराबर पीते रहे,अनावश्यक धूप में निकलने से बचें। पूरे शरीर को ढक के रखें और छतरी का प्रयोग करें।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed