जिला स्वास्थ्य समिति सरायकेला-खरसावां के द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर परिवार नियोजन के प्रति किया जा जागरूक

0
Advertisements
Advertisements

सरायकेला-खरसावां: जिला स्वास्थ्य समिति सरायकेला-खरसावां की ओर से जगह-जगह नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर लोगों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार की सुबह चौका मोड़ में परफोर्मिंग आर्ट सेंटर के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक किया. मौके पर कलाकारों ने नाटक के माध्यम से परिवार नियोजन क्यों जरूरी है, इसके क्या फायदे हैं, सरकार की ओर से इसके लिए कौन-कौन ही योजना चल रही है, योजनाओं का लाभ किस प्रकार लिया जा सकता है आदि की जानकारी दी गई.परिवार नियोजन को लेकर 27 मार्च को चांडिल स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में विशेष शिविर लगाया जाएगा. मौके पर इससे संबंधित हर गतिविधि की जानकारी देने के साथ परिवार नियोजन अपनाने वालों को इसका लाभ दिया जाएगा. इसकी जानकारी देते हुए अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. हांसदा शुभेंदु शेखर ने बताया कि इसके अलावा हर माह के 21 तारीख को सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में परिवार कल्याण दिवस मनाया जाता है. लोग इसका लाभ ले सकते हैं. मौके पर प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम उज्जवल चक्रवर्ती ने बताया कि दो बच्चों के बीच तीन साल का अंतर रखने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

Advertisements
Advertisements
See also  गोविंदपुर में बाइक सवार तीन बदमाशों ने की फायरिंग, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

Thanks for your Feedback!

You may have missed