उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक
जमशेदपुर :- जमशेदपुर में उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री सूरज कुमार की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में वैक्सीनेशन कार्य के प्रगति की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि दुर्गा पूजा से पहले ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोविड टीका से आच्छादित करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि पश्चिम बंगाल से सटे सीमावर्ती प्रखंड व शहरी क्षेत्र में दुर्गा पूजा के दौरान कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है, जरूरी है कि बहरागोड़ा, मुसाबनी, चाकुलिया, घाटशिला व शहरी इलाकों के ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोविड टीका लगायें ताकि दुर्गापूजा से पहले उनमें प्रतिरोधक क्षमता आए। साथ ही जिलेवासियों से भी उपायुक्त ने दुर्गा पूजा के दौरान कोरोना संक्रमण के चपेट में नहीं आने को लेकर सजग एवं सतर्क रहने की अपील की है । कोविड वैक्सीन के फर्स्ट डोज लगाने में शहरी क्षेत्र के अलावा चाकुलिया व गोलमुरी सह जुगसलाई का प्रदर्शन बेहतर है वहीं पिछड़ने वाले प्रखंडों में धालभूमगढ़, डुमरिया, मुसाबनी, पोटका, पटमदा, बहरागोड़ा व घाटशिला को वैक्सीनेशन कार्यक्रम में तेजी लाने का निर्देश दिया गया । सेंकड डोज में शहरी क्षेत्र के साथ-साथ घाटशिला व गोलमुरी सह जुगसलाई का प्रदर्शन अपेक्षाकृत अन्य प्रखंडों से बेहतर है । त्यौहार को देखते हुए कोविड-19 सैंपल कलेक्शन बढ़ाने का निर्देश दिया गया । रेलवे स्टेशन व चेक नाका में नियमित कोविड जांच व अन्य सार्वजनिक स्थानों में भी औचक रूप से कैम्प लगाकर सैंपल कलेक्शन का निर्देश दिया गया।
ए.एन.सी(प्रसव पूर्व देखरेख) रजिस्ट्रेशन में शहरी क्षेत्र में 114%, गोलमुरी सह जुगसलाई 85% व चाकुलिया में 85% उपलब्धि है । खराब प्रदर्शन वाले प्रखंडों के एमओआईसी को स्वास्थ्य उप केन्द्रवार समीक्षा करने तथा निम्न उपलब्धि वाले स्वास्थ्य उप केन्द्रों में अभियान चलाकर लक्ष्य की प्राप्ति का निर्देश दिया गया । साथ ही निजी संस्थानों से भी डाटा संग्रहित करने का निर्देश दिया गया।
संस्थागत प्रसव में खराब प्रदर्शन वाले प्रखंडों पोटका, बहरागोड़ा, घाटशिला, पटमदा, मुसाबनी व धालभूमगढ़ को लेकर उपायुक्त ने अप्रसनन्ता जाहिर करते हुए इसमें सुधार के निर्देश दिए साथ ही निजी अस्पतालों में भी डिलिवरी कराने वालों का डाटा प्राप्त करने का निर्देश दिया गया।
बच्चों के टीकाकरण को लेकर सभी लेफ्ट आउट व ड्रॉप आउट बच्चों के लिए 15 से 30 अक्टूबर तक विशेष अभियान चलाकर शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया । बच्चों के टीकाकरण में राज्य के 84% के मुकाबले जिला की उपलब्धि 93% है।
एम.टी.सी(Malnutrition Treatment Centre)- उपायुक्त ने कुपोषण ग्रस्त बच्चों को चिन्हित करने एवं बच्चों के साथ उनकी मां को भी पोषणयुक्त आहार एम.टी.सी में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही एक डाइट प्लान बनाकर परिजनों से साझा करने के निर्देश दिए ताकि एम.टी.सी से डिस्चार्ज होने के पश्चात घर पर भी बच्चों एवं उनकी मां को उचित पोषाहार मिल सके । डाइट प्लान में स्थानीय स्तर पर उपलब्ध पोषक तत्वों से भरपूर सब्जी, साग आदि रखने का निर्देश दिया गया ताकि बी.पी.एल परिवार वालों तक भी सर्वसुलभ उपलब्ध हो सके । एमटीसी बहरागोड़ा, पोटका, मुसाबनी, घाटशिला में बेड एकुपेंसी(bed occupancy) बढ़ाने का निर्देश दिया गया ।
जिले में कुल प्रस्तावित 175 हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर के मुकाबले अब तक 123 कार्यरत कर दिए गए हैं। शेष बचे लक्ष्य को भी जल्द प्राप्त करने का निर्देश दिया गया ताकि लोगों को चिकित्सीय परामर्श लेने में सुविधा मिले । जिन प्रखंडो में ममता वाहन की संख्या कम है, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को इसकी संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया गया । साथ ही डेंगू एवं जापानी इंसेफ्लाइटिस से बचाव को लेकर सभी पंचायतो में एंटी लार्वा का छिड़काव व फॉगिंग कराने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया। आयुष्मान भारत योजना के क्रियान्वयन में अनुमंडल अस्पताल घाटशिला एवं सदर अस्पताल, खासमहल का प्रदर्शन बेहतर है, अन्य सीएचसी को भी इसमें सुधार का निर्देश दिया गया ।
बैठक में सिविल सर्जन डॉ. ए.के लाल, एसीएमओ डॉ. साहिर पाल, डीआरसीएचओ डॉ जुझार मांझी, डॉ असद, डॉ मीना कालुंडिया, एफएलए अनु कुमारी, डीपीएम, डीपीसी आदि सभागार से तथा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, एमओआईसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े ।