जिला उपायुक्त ने समाहरणालय परिसर में आगन्तुकों के लिए निःशुल्क बटर मिल्क(छाछ) कॉर्नर का किया उदघाटन

0
Advertisements
Advertisements

शहर के प्रबुद्ध नागरिकों की पहल से शुरू किया गया काउंटर, हिट वेव से बचने में काफी उपयोगी है बटर मिल्क का सेवन : विजया जाधव
जमशेदपुर (संवाददाता ):-समाहरणालय परिसर में जिला उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव द्वारा आगन्तुकों के लिए निःशुल्क बटर मिल्क काउंटर का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर जिला उपायुक्त ने कहा कि हिट वेव से बचाव हेतु सरकार का दिशा निर्देश भी है लोग ज्यादा से ज्यादा पानी या तरल पदार्थ का सेवन करें, ऐसे में बटर मिल्क कॉर्नर काफी उपयोगी होगा। उन्होंने बताया कि समाहरणालय आने वाले आगन्तुकों के लिए निःशुल्क उपलब्ध रहेगा। XlRI के प्रो गिरिधर एवं उनकी पहल पर शहर के अन्य प्रबुद्ध जनों के सहयोग से बटर मिल्क काउंटर का संचालन किया जाएगा। इसके साथ ही बिष्टुपुर थाना में भी सिटी एसपी द्वारा बटर मिल्क कॉर्नर का उद्घाटन किया गया। प्रो गिरिधर ने जानकारी दी कि आगामी दिनों में शहर में कुछ अन्य जगहों पर भी निःशुल्क छाछ काउंटर का शुभारंभ किया जाएगा।

Advertisements
Advertisements
See also  टीएसपीडीएल कर्मचारी यूनियन की कमिटी मीटिंग सम्पन्न, ग्रेड पर सकारात्मक पहल करने का निर्णय

Thanks for your Feedback!

You may have missed