जिला प्रशासन ने बेहतर मतदान के लिए जमशेदपुर वासियों का किया धन्यवाद
जमशेदपुर। जिला प्रशासन ने इस बार पिछली बार की तुलना में अधिक मतदान के लिए जमशेदपुर लोक सभा क्षेत्र के मतदाताओं का धन्यवाद किया है। जिला प्रशासन ने कहा है कि आज तक के इतिहास में जमशेदपुर में सबसे ज्यादा मतदान हुआ है। शहरी क्षेत्र में भी मतदान बढ़ा, ग्रामीण में भी। इवीएम से लगभग 68% मतदान इतनी उमस भरी गर्मी में होना हम सभी के लिए गौरव की बात है। यही नहीं, पोस्टल बैलेट में लगभग 97% लोगों ने वोट दिया। होम वोटिंग (85+ और दिव्यांग) में लगभग शत प्रतिशत मतदान हुआ। इन तीनो और इटीबीपीएस के सर्विस वोटर को जोड़ने से आंकड़ा 70% के करीब रहेगा, जो पूरे जिले के लिए गौरव की बात है।
अगर बहरागोड़ा क्षेत्र में बारिश नहीं होती और इतनी उमस भरी गर्मी न होती तो निश्चित तौर पर और अधिक वोटिंग प्रतिशत रहता।