आदित्यपुर नगर निगम के द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच तिरंगा झंडा और और चॉकलेट का वितरण
सरायकेला खरसावां: आजादी के अमृत महोत्सव की पूर्व संध्या पर आदित्यपुर नगर निगम के घुनिया बस्ती में समाजसेवियों द्वारा डेढ़ सौ स्कूली छात्र छात्राओं एवं बच्चों के बीच तिरंगा झंडा एवं चॉकलेट वितरित किया गया, कार्यक्रम में बच्चों के बीच स्वतंत्रता दिवस और आजादी के महत्व विषय पर जागरूक किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था समाज के पिछड़े वर्ग जिनके पास सुविधाओं से वंचित है। उनके बीच स्वतंत्रता के महत्व को बताना और आजादी के लिए शहीद हुए वीर जवानों के बारे मैं बताना जिन्होंने भारत माता के लिए हंसते हंसते अपने प्राण न्यौछावर कर दिए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में अस्तित्व की संस्थापक और समाज सेवी श्रीमती मीरा तिवारी और विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्री दिवाकर झा एवं तणमूल कांग्रेस युवा जिला अध्यक्ष विशेष कुमार उर्फ बाबु तांती मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी अरुण आचार्य ने किया।इस अवसर पर घुनिया बस्ती के मुखिया होरेन घुनिया,बलराम पांडा,सुमितजी और बस्ती के गणमान्य लोग उपस्थित थे।