फुटबॉल खिलाड़ियों के बीच जर्सी व फुटबॉल का किया गया वितरण ।

Advertisements
Advertisements

बहरागोड़ा:- बरसोल अंतर्गत बतबति गॉव में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेश आनंद गोस्वामी के दिशा निर्देश पर मंगलवार को भाजपा पार्टी ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष विश्वजीत राणा ने बतबति गांव पहुंच कर फुटबॉल खिलाड़ियों के बीच जर्सी व फुटबॉल का वितरण किया। इस संबंध में विश्वजीत राणा ने कहा कि डॉ दिनेश आनंद गोस्वामी क्षेत्र के होनहार खिलाड़ियों को हर संभव मदद कर उनकी प्रतिभा को निखारने का मौका देना चाहते है। विधान सभा क्षेत्र में खिलाड़ियों कि कमी नहीं केवल उन्हें मौका व संसाधन की कमी के कारण मंच नहीं मिल पा रहा है। जिस कारण उभरते खिलाड़ियों को भजापा पार्टी द्वारा खेल सामग्री प्रदान कर प्रतिभा निखारने का मौका प्रदान किया जा रहा है। श्री गोस्वामी का प्रयास है कि बरसोल में कोई भी खिलाड़ी खेल सामग्री की कमी से खेलना बंद नहीं करे। मौके पर लष्मीकांत गिरी, शरू सिंह मुंडा,मिथुन जेना,देबदुत्त खामराई,बुधुराम मुंडा समेत दर्जनों महिला व पुरुष उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
See also  आदित्यपुर : विवादित चहारदीवारी का मामला सुलझा, सीओ ने मापी कराकर एक फीट पीछे से दिया चहारदीवारी देने का आदेश

You may have missed