क्रिसमस अवसर पर स्टार सोशल सर्विस टीम द्वारा गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच कपड़े और केक का किया गया वितरण

0
Advertisements
Advertisements

जमशेडपर: स्टार सोशल सर्विस टीम द्वारा क्रिसमस के शुभ अवसर पर क्रिसमस का असली मतलब बताया गया । जमशेदपुर के कई क्षेत्रो मे वस्त्रों और केक का वितरण किया गया । वस्त्र वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ बरिडीह से किया गया जिसके  बाद सिदगोड़ा सूर्या मंदिर, साकची- शीतला मंदिर,आम बागान, बिस्टूपुर-साई मंदिर,राम मंदिर मे कार्यक्रम को विराम दिया गया। गरीबो ने सभी को उन्नति की शुभकामनाए दी। इस कार्यक्रम मे सोशल सर्विस के सदस्य- रितम नंदी, राधे तिवारी,नवनिता कुंडु, बरसा, आज़म बेन, खुशी, उमाश्री, प्रियंका, दिया, नमरिता, आनंद सभी शामिल थे।

Advertisements
Advertisements
See also  हेरा फेरी 3' से बाहर हुए परेश रावल, बाबूराव की वापसी पर मंडराया सस्पेंस, फैंस में मायूसी

Thanks for your Feedback!

You may have missed