क्रिसमस अवसर पर स्टार सोशल सर्विस टीम द्वारा गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच कपड़े और केक का किया गया वितरण
Advertisements
जमशेडपर: स्टार सोशल सर्विस टीम द्वारा क्रिसमस के शुभ अवसर पर क्रिसमस का असली मतलब बताया गया । जमशेदपुर के कई क्षेत्रो मे वस्त्रों और केक का वितरण किया गया । वस्त्र वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ बरिडीह से किया गया जिसके बाद सिदगोड़ा सूर्या मंदिर, साकची- शीतला मंदिर,आम बागान, बिस्टूपुर-साई मंदिर,राम मंदिर मे कार्यक्रम को विराम दिया गया। गरीबो ने सभी को उन्नति की शुभकामनाए दी। इस कार्यक्रम मे सोशल सर्विस के सदस्य- रितम नंदी, राधे तिवारी,नवनिता कुंडु, बरसा, आज़म बेन, खुशी, उमाश्री, प्रियंका, दिया, नमरिता, आनंद सभी शामिल थे।
Advertisements