आदित्यपुर के वार्ड नंबर 29 में विभिन्न योजनाओं में अनियमितता बरतने एवं सांसद गीता कोड़ा को शिलान्यास कार्यक्रम में नहीं बुलाए जाने को लेकर युवा कांग्रेस में नाराजगी, नगर अपर आयुक्त से मिला प्रतिनिधिमंडल …

0
Advertisements

आदित्यपुर :- युवा कांग्रेस आदित्यपुर कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल नगर निगम आयुक्त के नगर अपर आयुक्त से मिलकर वार्ड नंबर 29 में हुए विभिन्न योजनाओं के 6500000 रुपए के योजना का शिलान्यास में हुए अनियमितता बरतने एवं सांसद गीता कोड़ा जी को शिलान्यास कार्यक्रम में बुलाए नहीं जाने पर को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए विरोध पत्र सौंपा नगर निगम के इंजीनियर एवं समस्त पदाधिकारी गण ने अपनी गलती को स्वीकार किया एवं क्षमा भी मांगे और आगे से गलती नहीं करने का आश्वासन दिया गया इसमें मुख्य रूप से युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष ठाकुर आदर्श कुमार सिंह युवा नेता रविंद्र बास्की युवा नेता विष्णु कुमार किट्टू दास रिंकू महतो झगरू कुमार रितेश कुमार सनी कुमार बिट्टू कुमार  आदि मौजूद थे

Advertisements
Advertisements
See also  आदित्यपुर : गम्हरिया अंचल कार्यालय में लगा राजस्व शिविर, ऑनलाइन हुआ त्रुटि सुधार

Thanks for your Feedback!

You may have missed