ग्रामसभा में विकास योजनाओं पर चर्चा व अनुमोदन

Advertisements
Advertisements
Advertisements

दावथ /रोहतास:- प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पंचायतों में जीपीडीपी को लेकर आम सभा  का आयोजन हुआ।पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया के अध्यक्षता में पंचायत में वितिय वर्ष 2022-2023 के लिए विकास की  योजनाओं का चयन हुआ।जिसमें पंचायत में संचालित होने वाली विभिन्न योजनाओं को ग्राम सभा मे अनुमोदित किया गया। इसके पहले ग्राम सभा में पंचायत की विकास योजनाओं पर  संबंधित वार्ड के लाभुक व वार्ड सदस्यों के द्वारा विकास योजनाओं पर चर्चा की गई। इसके बाद आवास योजना के लाभुकों की संपुष्टि की गई। पंचायती राज विभाग ने ग्राम पंचायत व गांव के सामाजिक तथा आर्थिक विकास के लिए योजनाओं को विकसित करने का निर्णय लिया है।इसके तहत पंचायतों में प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए पंचायतों को एक साल में विकास की कार्य योजनाओं को खुद ही तय करने का निर्देश दिया गया है।पंचायती राज विभाग ने पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन कर वार्षिक कार्ययोजना को तैयार करने का निर्देश दिया है। पंचायतों के मुखिया ने बताया कि जीपीडीपी के माध्यम से पंचायत विकास कार्य की रूपरेखा तैयार की गयी.   सरकार द्वारा पंचायतों को मिलने वाली राशि अब पंचायत के जीपीडीपी के आधार पर दी जाएगी. प्रखंड के बभनौल ग्राम सभा की अध्यक्षता मुखिया राधा मोहन सिंह,सहिनाव पंचायत ग्राम सभा की अध्यक्षता चांदनी कुमारी व उसरी पंचायत ग्राम सभा की अध्यक्षता संजय सिंह ने किया।वहीं ग्राम सभा मे कोविड 19 का वैक्सीनेशन भी किया गया। ग्राम सभा में पंचायत के सभी वार्ड सदस्य व पंचायत के निवासी उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements

You may have missed