सड़क पर बह रहा नाले का गंदा पानी, यातायात करने वाले लोगों को हो रही परेशानी
बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड के राजलाबांध पंचायत अंतर्गत पीडब्ल्यूडी मोड़ से सरस्वती गीता विद्या मंदिर होते हुए मुख्य बाजार जाने वाली सड़क पर बनी नाले का गंदा पानी सड़क पर प्रवाह हो रहा है। जिसमें पूजा कराने के लिए मंदिर व नमाज अदा करने के लिए मस्जिद आने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही यह इलाका एक जन बहुल इलाका होने के कारण यहां के आम आदमी बाजार तथा स्कूल कॉलेज जाने के लिए सड़क का इस्तेमाल करते है। ग्रामीणों को कहना है कि बरसात के पूर्व नाले की सफाई नहीं की गई तो बरसात के समय सड़क की स्थिति और भयावह हो जाएगी। वहीं नाले की सफाई होने पर भी कुछ ही दिन में सज्जनों के घरों से निकलने वाले कूड़े को नाले में डालने से नाले का प्रवाह द्वार बंद हो जाता है तथा उसमें बहने वाले गंदे पानी सड़क में बहने लगती है। इसलिए ग्रामीण इसकी उचित व्यवस्था की मांग कर रहे हैं। विदित हो कि पिछले वर्ष मनसून आने से पहले विधायक के द्वारा बहरागोड़ा मुख्य बाजार में बनी नाली को सफाई कराई गई थी परंतु बहरागोड़ा के विभिन्न सड़कों के नाले को सफाई नहीं कराई गई। जनता की मांग है कि इसबार की मनसून आने से पूर्व में सभी नालियों की सफाई करवाई जाए।