बड़ाजामदा रेलवे फाटक के पास दो हाइवा में सीधी टक्कर, दोनों हाइवा चालक घायल

0
Advertisements

जमशेदपुर: बड़ाजामदा रेलवे फाटक के पास बुधवार देर रात दो हाइवा में सीधी टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों हाइवा चालक घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को बड़ाजामदा क्लीनिक पहुंचाया गया. दुर्घटना के संबंध में स्थानीय लो,गों ने बताया कि बराईबुरु की ओर से आ रही हाइवा गाड़ी संख्या जेएच 09एजेड 2664 तथा बड़ाजामदा से बराईबुरु की ओर जा रही हाईवा गाड़ी संख्या जेएच02एक्स 5679 में सीधी टक्कर हो गई.रात में आंख पर रौशनी पड़ने से दोनों चालकों का संतुलन गाड़ी से हट गया, इससे दोनों वाहन में जोरदार टक्कर हो गई. घटना की सूचना स्थानीय बड़ाजामदा थाना को दी गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.घटना के संबंध में बड़ाजामदा थाना प्रभारी वासुदेव टोप्पो ने बताया कि घटना के बाद से दोनों गाड़ी के चालक फरार है. गाड़ी मालिक को थाने बुलाया गया है.

Advertisements
See also  टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस समेत 6 ट्रेनों को रेलवे ने किया रद्द, यात्री होंगे हल्कान

Thanks for your Feedback!

You may have missed