गांजा विवाद में की गई थी कपाली शाहिद बगान के दिलनवाज की हत्या, 2 गिरफ्तार
सरायकेला : कपाली के शाहिद बागान में पत्थर से कूचकर की गई मोहम्मद दिलनवाज की हत्या के मामले का खुलासा पुलिस की ओर से कर दिया गया है. इस मामले का खुलासा करते हुए चांडिल एसडीपीओ सुनील कुमार राजवर ने बताया कि मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों ने अपना अपराध भी स्वीकार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि गांजा के विवाद में दिलनवाज की हत्या की गई थी.
इन्हें किया गया है गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों में कपाली के डांगरडीह निवासी मोहम्मद हसनैन अंसारी और नवाज आरजू उर्फ मुन्ना शामिल है. दोनों का पहले से ही आपराधिक इतिहास रहा है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पत्थर भी बरामद किया है. साथ ही एक बाइक और मोबाइल भी बरामद किया गया है. गांजा पीने के दौरान बहस बाजी में की गई हत्या.
चांडिल सीडीपीओ सुनील राजवर ने बताया कि हत्या का मुख्य कारण मृतक मोहम्मद दिल नवाज एवं हत्या आरोपी हसनैन अंसारी के बीच शाहिद बागान में गांजा पीने के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ. मामला इतना बढ़ गया कि हत्या आरोपी ने पास में रखे कंक्रीट के एक बड़े पत्थर से मृतक के सिर पर जोरदार प्रहार किया. जिससे उसकी मृत्यु हो गई. आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर गठित छापामारी दल में एसडीपीओ के अलावा चांडिल सर्किल इंस्पेक्टर अजय कुमार, कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार समेत पुलिस बल शामिल थी.