डीआईजी मनोज चौथे ने किया गेस्ट वेरिफिकेशन सिस्टम एप्प की लॉन्चिंग…
Advertisements
सरायकेला : कोल्हान डीआईजी मनोज रतन चौथे ने सोमवार को आदित्यपुर के होटल क्रूज में गेस्ट वेरिफिकेशन सिस्टम एप की लॉन्चिंग की. इस दौरान सभी होटल कारोबार से जुड़े लोग और पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे. इस एप के माध्यम से होटलों में ठहरने वाले लोगों की जानकारियों पुलिस प्रशासन को आसानी से मिल सकेगी. ऐसे में उन्हें किसी तरह के मामले की जांच में भी आसानी हो सकती है.
Advertisements
मौके पर एसपी मुकेश कुमार लुणायत भी मौजूद थे. मौके पर डीआईडी ने होटल कारोबारियों से कहा कि वे इस एप में होटल में आने-जाने वाले लोगों का डिटिल जरूर इंट्री करें. नियमों का पालन हो रहा है या नहीं इसकी जानकारी के लिए स्थानीय थानेदार को निगरनी करने के लिए कहा गया है.