YRF में की इन्टर्नशिप, इंटरव्यू फिक्स करना था काम, आज है इंडस्ट्री की करोड़पति सुपरस्टार…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :-हाल ही में परिणीति ने अपनी शुरुआती जर्नी को लेकर बात की. एक्ट्रेस ने अपने ज्यादातर प्रोजेक्ट्स यश राज फिल्म्स के साथ किए हैं. एक्टिंग में आने से पहले से ये इस कंपनी के साथ जुड़ी रही हैं. रणवीर सिंह के साथ इन्होंने फिल्म ‘लेडीज वर्सेस रिक्की बहल’ से डेब्यू किया था, वो वाईआरएफ ने ही निर्देशित की थी.

Advertisements

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाने के लिए काफी पापड़ बेले हैं. इनके लिए यहां तक पहुंच पाना बिल्कुल भी आसान नहीं रहा है. आजकल परिणीति, फिल्म ‘चमकीला’ की सक्सेस को एन्जॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस का कहना है कि काफी समय बाद उन्होंने पर्दे पर वापसी की है, लेकिन अब आगे वो अलग-अलग तरह के रोल्ड करना चाहती हैं.

परिणीति ने बताया किस्सा

हाल ही में परिणीति ने अपनी शुरुआती जर्नी को लेकर बात की. एक्ट्रेस ने अपने ज्यादातर प्रोजेक्ट्स यश राज फिल्म्स के साथ किए हैं. एक्टिंग में आने से पहले से ये इस कंपनी के साथ जुड़ी रही हैं. रणवीर सिंह के साथ इन्होंने फिल्म ‘लेडीज वर्सेस रिक्की बहल’ से डेब्यू किया था, वो वाईआरएफ ने ही निर्देशित की थी. एक्टिंग से पहले इस कंपनी के साथ परिणीति इन्टर्नशिप करती थीं. मार्केटिंग और पीआर डिपार्टमेंट में एक्ट्रेस ने करीब डेढ़ साल काम किया. इस दौरान इनका काम था रणवीर सिंह, अनुष्का शर्मा और रानी मुखर्जी को प्रमोट करना.

Raj Shamani के पॉडकास्ट में परिणीति ने बताया कि ‘दिल बोले हड़िप्पा’ में रानी को मैंने ही प्रमोट किया था. दीपिका पादुकोण और नील नितिन मुकेश को फिल्म ‘लफंगे परिंदे’ में प्रमोट किया और शाहिद कपूर- अनुष्का शर्मा को मैंने ‘बदमाश कंपनी’ के लिए प्रमोट किया था. मैं इन एक्टर्स के लिए इंटरव्यूज लाइनअप करती थी और कॉफी ऑर्डर किया करती थी. मेरी आखिरी फिल्म बतौर इन्टर्न थी ‘बैंड बाजा बारात’. करीब डेढ़ साल बाद मैंने यहां से जॉब छोड़ दी थी.

Thanks for your Feedback!

You may have missed