जलझाजन कार्यक्रम अंतर्गत 5 अमृत सरोवर का DFO एवं DDC ने किया शिलान्यास

Advertisements

Advertisements

सरायकेला (संवाददाता ):-झारखंड राज्य जलछाजन की ग्रामीण विकास विभाग के तत्वधान में जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री आदित्य नरायण के द्वारा DWC PMKSY 2.0 अंतर्गत सरायकेला प्रखंड के सेरगंदा गाँव मे एक अमृत सरोवर एवं झारखण्ड जलछाजन योजना अंतर्गत कुचाई प्रखंड के बडासेगोई, पुनिबुड़ी, दामादरी एवं मांगूडीह मे चार अमृत सरोवर का शिलान्यास उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई ने किया। इस कार्यक्रम मे जिला परिषद सदस्य श्रीमती लक्ष्मी सरदार, मुखिया श्रीमती सूर्यमनी हेमब्रम एवं सम्बन्धित पंचायतो के जनप्रतिनिधिगण, जिला तकनीकी विशेषज्ञ, WCDC एवं जलछाजन के अन्य कर्मी उपस्थित रहे।
Advertisements
