परसुडीह के श्रीश्री दयामई काली मंदिर में माँ विपत्तारिणी की पूजा कर भक्तों ने मांगी सुख-समृद्धि, भाजपा नेता दिनेश कुमार और चिंटू सिंह हुए शामिल

0
Advertisements
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर : परसुडीह के प्रमथनगर स्थित श्रीश्री दयामई काली मंदिर में मंगलवार को विपत्तियों से मुक्ति की कामना लिये भक्तों ने मां विपत्तारिणी की पूजा अर्चना की. महिलाओं ने दिनभर उपवास रखा व 13 प्रकार की मिठाइयों का भोग लगाकर देवी की आराधना की. व्रतियों ने विपत्तियों से मुक्ति की प्रार्थना की. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा अर्चना के बाद आरती की गई. उसके बाद महिलाओं ने एक दूसरे की मांग में सिंदूर भरकर पतियों की लंबी उम्र की कामना की. श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया.

Advertisements
Advertisements

उक्त मंदिर 52 वर्ष पुरानी है जहाँ लगातार 35 वर्षों से माँ विपत्तारिणी की विधिवत पूजन होती आ रही है. मंगलवार को आयोजित पूजन में जमशेदपुर महानगर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार सहित सनातन उत्सव समिति के हरजीत सिंह चिंटू सम्मिलित हुए. उन्होंने माँ से सुख शांति और आरोग्य के लिए कामना किया. मंदिर को संचालित करने में क्षेत्र की महिलाए अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है, पूजा के सफल आयोजन में अरूप घोष, रामानुज, अरिंदम, मौमिता, जया, सीमा, तापसी, रूमा, शानू, कनिका, रिंकू, पीहू सिंह सहित अन्य की उल्लेखनीय भूमिका रही.

See also  बेटे ने लिया था 70 लाख कर्ज, जान देकर मां और दादी ने चुकाया

Thanks for your Feedback!

You may have missed