जीभ में लोहे की छड़ घुसाकर श्रद्धालुओं ने दिखाई हट भक्ति

0
Advertisements

बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र चीत्रेस्वर,बहुलिया,महुलडंगरी एवं दिगबर्दा गांव में शुक्रवार को धूमधाम से गाजन पर्व मनाया गया। इस दौरान चारों गांव के प्राचीन शिव मंदिरों में पांच दिवसीय गाजन पर्व का शुक्रवार को समापन हो गया। इस अवसर पर प्राचीन बाबा चित्रेस्वर शिव मंदिर में शाम को भक्ताओं ने स्वर्णरेखा नदी में नहाकर पूजारी द्वारा पूजा अर्चना कर ढोल बाजे के साथ नगर भ्रमण कर मंदिर प्रांगण पहुंचे। कई श्रद्धालुओं ने जीभ में लोहे से बनी त्रिशूल आकार के कील घोंप कर, जीभ में लोहे की छड़ घुसाकर नगर परिभ्रमण कर मंदिर पहुंचकर भगवान शिव के प्रति आस्था दिखाया। नगर परिभ्रमण में श्रद्धालुओं ने कई सारे छोटे छोटे बच्चे को अपनी गोद में लेकर ढोल बाजा के थाप पर नृत्य किये। फिर मंदिर प्रांगण में कोई श्रद्धालुओं ने अग्निपाठ भी किया। ग्रामीणों का मानना है कि ऐसा करने से बच्चे के साथ अपने घर की मंगल होता है। कमेटी के सदस्यों ने कहा कि बहुलिया गांव में स्थित बाबा भूतेस्वर महादेव और बाबा चित्रेस्वर शिव मंदिर सैंकड़ों वर्ष पुराना है और तभी से यहां चैती पर्व होते आ रहा है। विदित हो कि बाबा भूतेस्वर महादेव मंदिर को करीब डेढ़ सौ श्रद्धालुओं ने चीभ में छड़ (सरिया) घुसाकर मंदिर पहुंचे। इस मंदिर प्रांगण में पंडित अजित दुवे,अनिल दुवे,पिनाक पानी दुवे तथा अशोक दुवे द्वारा पूजा अर्चना की गई। त्रिवेणी संगम पर स्थित यह दोनों मंदिरों में ओडिशा,पश्चिम बंगाल तथा आस पास के ग्रामीण से आस्था जुड़ी है। यहां हर रोज तीनों राज्यों से सैंकड़ों की संख्या में लोग पूजा कराने आते हैं। इस दौरान मेला का आयोजन किया गया है। मेले का आनंद लेने के लिए आसपास के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी। मौके पर कई महिलाओं ने शंख,उलू व घंटा बजाकर भक्तों के उत्साहित किये। देर रात को सैकड़ों लोगों के साथ पाटभोक्ता द्वारा गोरियाभार शोभायात्रा निकालकर गाजेबाजे के साथ मंदिर तक लाया गया। फिर गोरियाभार का शुद्ध पानी सभी भक्तों को और व्रतियों के बीच वितरण किया गया। गोरियाभार का पानी पीने के बाद सभी व्रतियों ने अपने अपने ब्रत तोड़े। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी तथा रात को छौ नृत्य का आयोजन भी किया गया। इधर चैती पर्व की सूचना पाकर सांसद विद्युत वरण महतो बाबा भूतेस्वर शिव मंदिर पहुंचकर भगवान शिव के आगे नमन किया तथा क्षेत्र की खुशहाली के लिए कामनाएं की। मौके पर समाजसेवी डॉक्टर संजय गिरी भी मंदिर पहुंचकर क्षेत्र वासियों के लिए सुख समृद्धि की कामना की।इस मौके पर बाबा भूतेस्वर शिव मंदिर कोमेटी के सदस्यों में से राजेश सिंह, बिजय दलाई, तपन मुंडा,बिधान सिंह, चित्तरंजन सिंह,गुनाधर राना समेत गोधा, बहुलिया तथा सालझटिया के पूरे ग्रामवासी गाजन पर्व को सफल बनाने में जुटे हुए हैं।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed